ETV Bharat / state

सरकार ने कहा-झारखंड में भूख से नहीं हुई कोई मौत, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत मामले में सुनवाई - झारखंड हाईकोर्ट

बोकारो में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के मामले में राज्य सरकार ने गुरुवार को हाई कोर्ट में जवाब दाखिल किया. इस दौरान सरकार ने कोर्ट को बताया कि झारखंड के किसी भी जिले में भूख से मौत नहीं हुई है. जिस परिवार के लोगों की भूख से मौत की बात कही जा रही है, उनके घर में मौत के बाद भी अनाज मिला था. मौत की वजह कुछ और हो सकती है.

hunger death case
सरकार ने कहा-झारखंड में भूख से नहीं हुई कोई मौत
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 3:49 PM IST

रांची: झारखंड में भूख से कोई मौत नहीं हुई है, यह जवाब सरकार की ओर से हाई कोर्ट में दाखिल किया गया है. अब इस मामले में झालसा को अपनी रिपोर्ट पेश करनी है. झालसा के आग्रह पर झारखंड हाई कोर्ट ने उसे 25 फरवरी तक का समय दिया है. इसी दिन कोर्ट इस मामले की आगे की सुनवाई करेगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से कृषि क्षेत्र पर असर, जानिए किसानों की परेशानियां

सरकार के अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने बताया कि बोकारो के एक ही परिवार के तीन लोगों की भूख से मौत की खबर मीडिया में आने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था और झालसा से रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था. कोर्ट ने सरकार को भी इस मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. सरकार की ओर से गुरुवार को इस मामले में जवाब दाखिल किया गया. सरकार की ओर से इस मामले में कोर्ट को बताया गया कि राज्य के सभी जिलों से भूख से मौत की रिपोर्ट मांगी गई थी. राज्य के किसी भी जिले में भूख से मौत नहीं हुई है. बोकारो केस में मृतकों के घर अनाज पाया गया था. मौत का कारण कुछ और हो सकता है. इस पर झालसा की ओर से रिपोर्ट पेश करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया. अदालत ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है और मामले की सुनवाई की अगली तारीख 25 फरवरी को तय कर दी है. इसी के साथ झालसा को इस दिन इस मामले में अपनी रिपोर्ट देने को कहा है.

रांची: झारखंड में भूख से कोई मौत नहीं हुई है, यह जवाब सरकार की ओर से हाई कोर्ट में दाखिल किया गया है. अब इस मामले में झालसा को अपनी रिपोर्ट पेश करनी है. झालसा के आग्रह पर झारखंड हाई कोर्ट ने उसे 25 फरवरी तक का समय दिया है. इसी दिन कोर्ट इस मामले की आगे की सुनवाई करेगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से कृषि क्षेत्र पर असर, जानिए किसानों की परेशानियां

सरकार के अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने बताया कि बोकारो के एक ही परिवार के तीन लोगों की भूख से मौत की खबर मीडिया में आने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था और झालसा से रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था. कोर्ट ने सरकार को भी इस मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. सरकार की ओर से गुरुवार को इस मामले में जवाब दाखिल किया गया. सरकार की ओर से इस मामले में कोर्ट को बताया गया कि राज्य के सभी जिलों से भूख से मौत की रिपोर्ट मांगी गई थी. राज्य के किसी भी जिले में भूख से मौत नहीं हुई है. बोकारो केस में मृतकों के घर अनाज पाया गया था. मौत का कारण कुछ और हो सकता है. इस पर झालसा की ओर से रिपोर्ट पेश करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया. अदालत ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है और मामले की सुनवाई की अगली तारीख 25 फरवरी को तय कर दी है. इसी के साथ झालसा को इस दिन इस मामले में अपनी रिपोर्ट देने को कहा है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.