रांची: झारखंड में भूख से कोई मौत नहीं हुई है, यह जवाब सरकार की ओर से हाई कोर्ट में दाखिल किया गया है. अब इस मामले में झालसा को अपनी रिपोर्ट पेश करनी है. झालसा के आग्रह पर झारखंड हाई कोर्ट ने उसे 25 फरवरी तक का समय दिया है. इसी दिन कोर्ट इस मामले की आगे की सुनवाई करेगा.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से कृषि क्षेत्र पर असर, जानिए किसानों की परेशानियां
सरकार के अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने बताया कि बोकारो के एक ही परिवार के तीन लोगों की भूख से मौत की खबर मीडिया में आने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था और झालसा से रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था. कोर्ट ने सरकार को भी इस मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. सरकार की ओर से गुरुवार को इस मामले में जवाब दाखिल किया गया. सरकार की ओर से इस मामले में कोर्ट को बताया गया कि राज्य के सभी जिलों से भूख से मौत की रिपोर्ट मांगी गई थी. राज्य के किसी भी जिले में भूख से मौत नहीं हुई है. बोकारो केस में मृतकों के घर अनाज पाया गया था. मौत का कारण कुछ और हो सकता है. इस पर झालसा की ओर से रिपोर्ट पेश करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया. अदालत ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है और मामले की सुनवाई की अगली तारीख 25 फरवरी को तय कर दी है. इसी के साथ झालसा को इस दिन इस मामले में अपनी रिपोर्ट देने को कहा है.