ETV Bharat / state

झारखंड में 100 यूनिट फ्री बिजली पर उपभोक्ताओं में असमंजस, किसे और कैसे मिलेगा स्पष्ट नहीं - Ranchi News

झारखंड सरकार ने राज्य में सौ यूनिट बिजली फ्री (100 units free electricity in Jharkhand) करने का निर्णय ले लिया है लेकिन, यह लाभ किसे और कब से मिलेगा, इसे लेकर अब तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है. इससे विभाग के साथ साथ उपभोक्ताओं में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. इसे लेकर रांची प्रक्षेत्र के कार्यपालक अभियंता ने थोड़ी असमंजस दूर की है.

free electricity in Jharkhand
free electricity in Jharkhand
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 2:21 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 9:47 PM IST

रांची: झारखंड सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री में देने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले से उपभोक्ताओं में जहां खुशी है, वहीं इसे लेकर सर्कुलर जारी नहीं होने से विभागीय अधिकारी परेशान हैं. 100 यूनिट मुफ्त बिजली किसे और किस तरह मिलेगा, यह अभी तक सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है. हालंकि रांची प्रक्षेत्र के कार्यपालक अभियंता ने इसके संबंध में कुछ जानकारी दी है.


इसे भी पढ़ें: आखिर कब मिलेगी 100 यूनिट बिजली फ्री! सरकार की घोषणा लागू नहीं होने से पसोपेश में हैं अधिकारी

कार्यपालक अभियंता ने दी जानकारी: रांची प्रक्षेत्र के कार्यपालक अभियंता दिनेश्वर कुमार सिंह के अनुसार जिस तारीख को इस संबंध में अधिसूचना जारी होगी. उसी तारीख से इसका लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा. उससे पहले उन्हें बिजली बिल का भुगतान करना होगा. उन्होंने कहा कि सौ यूनिट मुफ्त बिजली मद की राशि राज्य सरकार जेबीवीएनएल को उपलब्ध करायेगी. उन्होंने कहा कि यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए है, जिस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन अभी तक नहीं आयी है. अधिसूचना आने के बाद किन्हें और किस रूप में सौ यूनिट बिजली दी जायेगी यह साफ हो जायेगा.

देखें वीडियो

सरकार से जल्द अधिसूचना जारी करने की मांग: वहीं झारखंड उर्जा विकास श्रमिक संघ ने सरकार के इस फैसले पर उपभोक्ताओं के बीच उहापोह की बनी स्थिति को शीघ्र दूर करने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने सौ यूनिट बिजली फ्री देने के निर्णय पर कहा कि सरकार को इस संबंध में जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करनी चाहिए, जिससे झारखंड के गरीब लोगों को इसका लाभ मिल सके.

योजना से ऐसे लाभ मिलने की संभावना

यूनिटदर प्रति यूनिटफिक्स्ड चार्ज
100 यूनिट00 रुपए00 रुपए
101-200 यूनिट3.50 रुपए75 रुपए
200-400 यूनिट4.20 रुपए75 रुपए
400 यूनिट से अधिक6.25 रुपए75 रुपए


सरकार के इस निर्णय से करीब 75 करोड़ का वित्तीय भार: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पिछले 15 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी. इस फैसले से राज्य सरकार को करीब 75 करोड़ का वित्तीय भार पड़ेगा. विभागीय आकलन के अनुसार राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कुल 31 लाख 52 हजार 773 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 100 यूनिट से कम बिजली की खपत करते हैं. इनमें 26,93,146 ग्रामीण और 4,59,627 शहरी उपभोक्ता हैं.

रांची: झारखंड सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री में देने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले से उपभोक्ताओं में जहां खुशी है, वहीं इसे लेकर सर्कुलर जारी नहीं होने से विभागीय अधिकारी परेशान हैं. 100 यूनिट मुफ्त बिजली किसे और किस तरह मिलेगा, यह अभी तक सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है. हालंकि रांची प्रक्षेत्र के कार्यपालक अभियंता ने इसके संबंध में कुछ जानकारी दी है.


इसे भी पढ़ें: आखिर कब मिलेगी 100 यूनिट बिजली फ्री! सरकार की घोषणा लागू नहीं होने से पसोपेश में हैं अधिकारी

कार्यपालक अभियंता ने दी जानकारी: रांची प्रक्षेत्र के कार्यपालक अभियंता दिनेश्वर कुमार सिंह के अनुसार जिस तारीख को इस संबंध में अधिसूचना जारी होगी. उसी तारीख से इसका लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा. उससे पहले उन्हें बिजली बिल का भुगतान करना होगा. उन्होंने कहा कि सौ यूनिट मुफ्त बिजली मद की राशि राज्य सरकार जेबीवीएनएल को उपलब्ध करायेगी. उन्होंने कहा कि यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए है, जिस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन अभी तक नहीं आयी है. अधिसूचना आने के बाद किन्हें और किस रूप में सौ यूनिट बिजली दी जायेगी यह साफ हो जायेगा.

देखें वीडियो

सरकार से जल्द अधिसूचना जारी करने की मांग: वहीं झारखंड उर्जा विकास श्रमिक संघ ने सरकार के इस फैसले पर उपभोक्ताओं के बीच उहापोह की बनी स्थिति को शीघ्र दूर करने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने सौ यूनिट बिजली फ्री देने के निर्णय पर कहा कि सरकार को इस संबंध में जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करनी चाहिए, जिससे झारखंड के गरीब लोगों को इसका लाभ मिल सके.

योजना से ऐसे लाभ मिलने की संभावना

यूनिटदर प्रति यूनिटफिक्स्ड चार्ज
100 यूनिट00 रुपए00 रुपए
101-200 यूनिट3.50 रुपए75 रुपए
200-400 यूनिट4.20 रुपए75 रुपए
400 यूनिट से अधिक6.25 रुपए75 रुपए


सरकार के इस निर्णय से करीब 75 करोड़ का वित्तीय भार: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पिछले 15 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी. इस फैसले से राज्य सरकार को करीब 75 करोड़ का वित्तीय भार पड़ेगा. विभागीय आकलन के अनुसार राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कुल 31 लाख 52 हजार 773 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 100 यूनिट से कम बिजली की खपत करते हैं. इनमें 26,93,146 ग्रामीण और 4,59,627 शहरी उपभोक्ता हैं.

Last Updated : Jul 28, 2022, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.