रांची: फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार ने तोहफा दिया है. फुटबॉल को हॉकी, आर्चरी की तरह लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. 20 हजार फुटबॉल खिलाड़ियों को 1-1 हजार रुपये देने का फैसला लिया है. इस फैसले का चौतरफा स्वागत हो रहा है.
झारखंड में हॉकी, आर्चरी जैसे खेलों के साथ-साथ विभिन्न जिलों में बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं, लेकिन फुटबॉल में संभावनाएं कम होने की वजह से खिलाड़ी फोकस नहीं कर पा रहे हैं. जिस कारण इस खेल का विकास नहीं हो पा रहा है, जबकि झारखंड के कई ऐसे फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा चुके हैं.
यहां के खिलाड़ी सुब्रतो कप जैसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का हिस्सा बन रहे हैं, लेकिन उन्हें सही पहचान नहीं मिल पा रही है. इसमें सरकार से यही आस है कि वह राज्य स्तर पर फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए कुछ अच्छा करे. ऐसे में झारखंड कैबिनेट ने कुछ दिन पहले ही एक बड़ा फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है.
ये भी पढ़ें:- पशुपालन विभाग की जमीन पर भू-माफिया का कब्जा, लोगों ने एक जुट होकर उठाई आवाज
झारखंड सरकार के खेल विभाग ने फुटबॉल को मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर कवायद तेज कर दी है. मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2019 के 20 हजार खिलाड़ियों को 1-1 हजार अनुदान राशि देने का फैसला लिया है. अब तक फुटबॉल खिलाड़ियों को सरकारी तौर पर पूरी तरह से सहायता नहीं मिलने के कारण खिलाड़ी उपेक्षित भी हैं, हालांकि अब ऐसा नहीं होगा.
इस फैसले का चौतरफा स्वागत हो रहा है. खेल विभाग की मानें तो विजेता टीम और खिलाड़ियों के सीधे बैंक अकाउंट में विभाग द्वारा रुपए डाले जाएंगे. खेल विभाग का यह भी लक्ष्य है कि बेहतरीन खिलाड़ियों को चुनकर एक टीम बनाया जाएगा और इस टीम के प्रशिक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोच नियुक्त करने पर भी विचार-विमर्श का किया जा रहा है.