रांची: राजधानी के कांके स्थित सीआईपी में गोल्डन जुबली का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन झारखंड की गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने दीप जलाकर की. इस मौके पर कई गणमान्य मौजूद रहे. यह सेमिनार तीन दिनों तक चलेगा.
गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के मौके पर एनुअल नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, सोसाइटी ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्क के बैनर तले किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मनोरोग से पीड़ित लोगों को किस तरह समाज में जगह देना है इस पर चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें:- EXCLUSIVE: JPCC के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने दिया इस्तीफा, कहा- मैं जो कहता हूं वो करता हूं
इस तीन दिवसीय कार्यशाला में मनोरोग से संबंधित रोगों के बारे में चर्चा की जाएगी, साथ ही मनोरोग को सामाजिक सरोकार से जोड़ना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है. इस कॉन्फ्रेंस में जाने-माने डॉक्टर मनोरोग के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे.