रांची: लॉकडाउन के खुलने के बाद झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में ग्रास रूट से खिलाड़ियों को चयनित करने के उद्देश्य से गोल्डन बेबी लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की इस महत्वाकांक्षी योजना को अब तक 11 राज्यों में कराया जा चुका है. पहली बार यह प्रतियोगिता रांची, जमशेदपुर, बोकारो, खूंटी सहित राज्य के कई जिलों में आयोजित की जाएगी.
फुटबॉल एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने बताया कि इस लीग में 6-12 साल तक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, तीन कैटेगरी में इसका आयोजन राज्य भर में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के कारण अब तक समय स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन खुलते ही इस योजना पर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से घोषणा की जा सकती है, तीन कैटेगरी में लीग का आयोजन कराना है, पहली कैटेगरी में आठ टीम शामिल होगी, वहीं दूसरी कैटेगरी में भी आठ टीमें हिस्सा लेगी, जो आपस मे 14 मैच खेलेंगी. उन्होंने बताया कि तीसरी कैटेगरी में तीन विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच मैच होगा, इसमें भी 8 टीमें होंगी, जो 21 मैच खेलेंगे. जानकारी के मुताबिक इस टूर्नामेंट लीग के लिए खिलाड़ियों और टीम का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन जल्द ही शुरू की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- सीएम हेमंत ने युवाओं से मांगा सुझाव, कहा- कोरोना संक्रमण के बीच JEE-NEET की परीक्षा पर दें राय
गौरतलब है कि झारखंड में क्रिकेट और हॉकी के बाद फुटबॉल में भी संभावनाएं हैं. विभिन्न खेलों में यहां के खिलाड़ी हमेशा ही बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं. झारखंड के विभिन्न आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी हैं और इन्हीं खिलाड़ियों को चयनित करने के उद्देश्य से ही इस तरीके के लीग मैच का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जाता है. हालांकि इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन के ओर से आयोजित यह टूर्नामेंट यहां के खिलाड़ियों के लिए कुछ अलग होगा.