ETV Bharat / state

रांची: अनलॉक वन में गाइडलाइन के साथ खुली सोना-चांदी की दुकानें, ग्राहक नदारद - Jewelery store opened in unlocke one in Ranchi

कोरोना काल में देश के लगभग सभी व्यवसाय ठप पड़े हुए थे, लेकिन अब अनलॉक वन में व्यवसाय धीरे-धीरे पटरी आने लगी है. झारखंड में भी अनलॉक वन में ज्वेलरी दुकानों को खुलाने की इजाजत झारखंड सरकार ने दे दी है. गाइडलाउन का पालन करते हुए दुकानदारों ने दुकान खोल दी है, लेकिन दुकानों पर कम ग्राहक पहुंच रहे हैं. लॉकडाउन का ज्वेलरी शॉप पर क्या प्रभाव पड़ा है ईटीवी भारत की टीम ने इसका जायजा लिया.

Gold and silver shops open in unlocked one in ranchi
खुली गई सोने चांदी की दुकान
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 4:17 PM IST

रांची: अनलॉक वन के दौरान ज्वेलरी शॉप को खोलने की छूट मिल गई है. राजधानी रांची के ज्वेलरी शॉप भी खुल गए हैं, लेकिन कस्टमर नदारद है. आलम यह है कि सोना-चांदी व्यवसायी सिर्फ दुकानें खोलकर समय बिता रहे हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए दिए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानें खोली गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट
राजधानी रांची के शहरी क्षेत्र में लगभग 500 सोना चांदी के दुकान हैं, जिनमें 40 बड़ी दुकानें शामिल हैं. लॉकडाउन से पहले ऑफ सीजन में भी इन सभी दुकानों में औसतन बिक्री लगभग 2 करोड़ रुपए की रहती थी और पीक सीजन मार्च-अप्रैल में 4 से 5 करोड़ रुपए की बिक्री होती थी, लेकिन इस बार पीक सीजन में ही लॉकडाउन लगने की वजह से सोना चांदी की बिक्री पूरी तरह से खत्म हो गई है. ऐसे में राजधानी के रातू रोड में स्थित एक ज्वेलरी शॉप की जब पड़ताल ईटीवी भारत के टीम ने की तो वर्तमान में ठप पड़े व्यवसाय की जानकारी दुकान ऑनर रविंद्र कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोना चांदी दुकानदार सिर्फ समय बिताने को मजबूर हैं, बहुत कम ही ग्राहक दुकान में आ रहे हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर जो भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं, उसका पालन किया जा रहा है.


इसे भी पढे़ं:- अनलॉक-1 में बसों के परिचालन पर है रोक, बस से जुड़े लोगों की बढ़ी परेशानी, सरकार से कर रहे अपील

ग्राहक सतीश ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों में डर का माहौल है, यही वजह है कि लोग घर से भी कम निकल रहे हैं और बहुत जरूरी सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में लोग सोना-चांदी लेने में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस वजह से सोना-चांदी की बिक्री में गिरावट आई है.

वहीं, सोना चांदी व्यवसाय समिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने बताया कि रांची जिले में लगभग 4 हजार सोना चांदी की दुकानें हैं, जिसमें 500 दुकाने रांची नगर निगम क्षेत्र में है और उसमें 40 बड़े दुकानें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि समिति की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को गाइडलाइन जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सिर्फ सोना चांदी के कारीगरों की रोजी रोटी चल सके, इस लिहाज से ही दुकान चल रही है, जब तक पूरा बाजार नहीं खुलता है तब तक सोना-चांदी की बिक्री में भी सुधार नहीं हो पाएगा. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले 1 महीने में सोना-चांदी व्यवस्था में सुधार हो पाएगा.

रांची: अनलॉक वन के दौरान ज्वेलरी शॉप को खोलने की छूट मिल गई है. राजधानी रांची के ज्वेलरी शॉप भी खुल गए हैं, लेकिन कस्टमर नदारद है. आलम यह है कि सोना-चांदी व्यवसायी सिर्फ दुकानें खोलकर समय बिता रहे हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए दिए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानें खोली गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट
राजधानी रांची के शहरी क्षेत्र में लगभग 500 सोना चांदी के दुकान हैं, जिनमें 40 बड़ी दुकानें शामिल हैं. लॉकडाउन से पहले ऑफ सीजन में भी इन सभी दुकानों में औसतन बिक्री लगभग 2 करोड़ रुपए की रहती थी और पीक सीजन मार्च-अप्रैल में 4 से 5 करोड़ रुपए की बिक्री होती थी, लेकिन इस बार पीक सीजन में ही लॉकडाउन लगने की वजह से सोना चांदी की बिक्री पूरी तरह से खत्म हो गई है. ऐसे में राजधानी के रातू रोड में स्थित एक ज्वेलरी शॉप की जब पड़ताल ईटीवी भारत के टीम ने की तो वर्तमान में ठप पड़े व्यवसाय की जानकारी दुकान ऑनर रविंद्र कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोना चांदी दुकानदार सिर्फ समय बिताने को मजबूर हैं, बहुत कम ही ग्राहक दुकान में आ रहे हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर जो भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं, उसका पालन किया जा रहा है.


इसे भी पढे़ं:- अनलॉक-1 में बसों के परिचालन पर है रोक, बस से जुड़े लोगों की बढ़ी परेशानी, सरकार से कर रहे अपील

ग्राहक सतीश ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों में डर का माहौल है, यही वजह है कि लोग घर से भी कम निकल रहे हैं और बहुत जरूरी सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में लोग सोना-चांदी लेने में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस वजह से सोना-चांदी की बिक्री में गिरावट आई है.

वहीं, सोना चांदी व्यवसाय समिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने बताया कि रांची जिले में लगभग 4 हजार सोना चांदी की दुकानें हैं, जिसमें 500 दुकाने रांची नगर निगम क्षेत्र में है और उसमें 40 बड़े दुकानें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि समिति की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को गाइडलाइन जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सिर्फ सोना चांदी के कारीगरों की रोजी रोटी चल सके, इस लिहाज से ही दुकान चल रही है, जब तक पूरा बाजार नहीं खुलता है तब तक सोना-चांदी की बिक्री में भी सुधार नहीं हो पाएगा. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले 1 महीने में सोना-चांदी व्यवस्था में सुधार हो पाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.