रांची: अनलॉक वन के दौरान ज्वेलरी शॉप को खोलने की छूट मिल गई है. राजधानी रांची के ज्वेलरी शॉप भी खुल गए हैं, लेकिन कस्टमर नदारद है. आलम यह है कि सोना-चांदी व्यवसायी सिर्फ दुकानें खोलकर समय बिता रहे हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए दिए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानें खोली गई है.
इसे भी पढे़ं:- अनलॉक-1 में बसों के परिचालन पर है रोक, बस से जुड़े लोगों की बढ़ी परेशानी, सरकार से कर रहे अपील
ग्राहक सतीश ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों में डर का माहौल है, यही वजह है कि लोग घर से भी कम निकल रहे हैं और बहुत जरूरी सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में लोग सोना-चांदी लेने में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस वजह से सोना-चांदी की बिक्री में गिरावट आई है.
वहीं, सोना चांदी व्यवसाय समिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने बताया कि रांची जिले में लगभग 4 हजार सोना चांदी की दुकानें हैं, जिसमें 500 दुकाने रांची नगर निगम क्षेत्र में है और उसमें 40 बड़े दुकानें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि समिति की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को गाइडलाइन जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सिर्फ सोना चांदी के कारीगरों की रोजी रोटी चल सके, इस लिहाज से ही दुकान चल रही है, जब तक पूरा बाजार नहीं खुलता है तब तक सोना-चांदी की बिक्री में भी सुधार नहीं हो पाएगा. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले 1 महीने में सोना-चांदी व्यवस्था में सुधार हो पाएगा.