रांची: दिवाली से दूसरे दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में कमी देखने को मिली तो वहीं, चांदी के रेट में भी 300 रुपए की गिरावट आई है. 26 अक्टूबर 2022 को 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 46,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि चांदी 57 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर है. हालिया कुछ दिनों में रोजाना सोने की दरें लगातार बढ़ती-घटती नजर (Gold and Silver Price Today) आ रही है. देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव बीते दिन 47 हजार के पार बना रहा. देश के महानगरों समेत कई राज्यों में सोना के साथ साथ चांदी के आभूषणों की मांग बहुत ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Gold and Silver Price Today: सोना के भाव में 500 रुपये की तेजी, 51,820 रुपया हुआ 24 कैरेट 10 ग्राम सोना
कैसे जानें सोने की शुद्धताः ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉलमार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
22 और 24 कैरेट में अंतरः 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 फीसदी अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर गहने तैयार किए जाते हैं. जबकि 24 कैरेट सोना शुद्ध होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में ही सोना बेचा जाता है.
हॉलमार्क का रखें ध्यानः सोना की खरीदारी के समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है. इसलिए बिना हॉलमार्क के गहने खरीदना आपको महंगा पड़ सकता है.