रांची: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम ने हाईकोर्ट में क्वैशिंग याचिका दायर की है. जिसमें देवघर थाना में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की है. देवघर में 20 करोड़ की जमीन को 3 करोड़ में खरीदने के मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अनामिका गौतम ने याचिका में कहा है कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप गलत और राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने अदालत से यह मांग की है कि उनके खिलाफ जो प्राथमिकी दर्ज की गई है उसे निरस्त कर दिया जाए.
ये भी पढ़ेंः लालू के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को हो सकती है सुनवाई, जेल मैनुअल का उल्लंघन करने का आरोप
बता दें कि देवघर के ही विष्णुकांता और किरण सिंह ने दो अलग-अलग प्राथमिकी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के पत्नी अनामिका गौतम के खिलाफ दर्ज कराया है. उसमें कहा गया है कि अनामिका गौतम ने 20 करोड़ की जमीन को महज 3 करोड़ में रजिस्ट्री करवाया है. रजिस्ट्री करवाने के लिए उन्होंने नगद राशि का भुगतान किया है. जो कि नियम संगत नहीं है. उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए देवघर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उसी प्राथमिकी को रद्द करने के लिए सांसद की पत्नी अनामिका गौतम ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.