ETV Bharat / state

CM के साथ दक्षिण-पूर्व रेलवे के GM ने की मुलाकात, कई मामलों पर हुई बातचीत

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम संजय मोहंती ने शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने रेलवे में सुधार और गुणवत्ता को लेकर जीएम से बात की. उन्होंने कहा कि झारखंड एक ऐसा राज्य है, जो रेलवे को संसाधनों से सबसे अधिक लाभ देता है, लेकिन रेलवे अपनी ओर से ऐसा रेस्पॉन्स नहीं करती है.

GM of Southern-Eastern Railway met with CM in ranchi
सीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:08 PM IST

रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम संजय मोहंती ने शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने रेलवे में सुधार और गुणवत्ता को लेकर जीएम से बात की. उन्होंने कहा कि झारखंड एक ऐसा राज्य है, जो रेलवे को संसाधनों से सबसे अधिक लाभ देता है, लेकिन रेलवे अपनी ओर से ऐसा रेस्पॉन्स नहीं करती है.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान जीएम संजय मोहंती को निर्देश देते हुए कई अनदेखियों को रेलवे के समझ रखा. उन्होंने कहा कि रेलवे झारखंड को डंपिंग यार्ड ना बनाएं. देश में झारखंड एक ऐसा राज्य है, जो रेलवे को संसाधनों से सबसे अधिक लाभ देता है, लेकिन रेलवे अपनी ओर से ऐसा रेस्पॉन्स नहीं करती है. झारखंड के लोगों की सुविधा के अनुरूप ट्रेनों की संख्या नहीं है, जो ट्रेन हैं उनमें अधिकांश की गुणवत्ता में बहुत खराब है. एसी कोच वाले ट्रेन में जो एसी लगे होते हैं, कई में उनकी भी क्वालिटी अच्छी नहीं होती है.

कंपोजिट कोच लगाने की मांग

बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि दुमका-रांची ट्रेन और वनांचल एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी और सेकेंड क्लास के एसी कोच में कम्पोजिट कोच लगाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी ट्रेनों में इस प्रकार की सुविधा दी जाए. जिससे हर श्रेणियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके.

रेलवे लाइन उपरी पुल की गुणवत्ता सुधरे

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) सिंगल एंटिटी में अर्थात या केवल राज्य सरकार बनाए. ऐसा बराबर देखा जाता है कि रेलवे लाइन के उपर का पुल रेलवे बनाती है और एप्रोच रोड राज्य सरकार की ओर से बनाया जाता है. इससे पुल और एप्रोच रोड का एलाइनमेंट भी बहुत सुगम नहीं रह पाता है. उन्होंने कहा कि इनका उपयोग करने वाली जनता परेशान होती है.

समेकित प्रस्ताव भेजें

मुख्यमंत्री ने दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम से कहा कि रेलवे झारखंड में जहां भी काम कर रही है, वहां रेलवे डबल लाइन किए जाने और पेड़ों को काटने की अनुमति की आवश्यकता है. उन मामलों में एक साथ समेकित कर वे अपने प्रस्ताव बनाकर भेजें, ताकि वन विभाग का क्लियरेंस प्राप्त किया जा सके. अलग-अलग टुकड़े में भेजने से काम के लंबित होने की संभावना अधिक रहती है.

और पढ़ें- वेलेंटाइन डे विशेष: जानिए नेतरहाट के मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी

योजनाएं ऐसी बनाए जिससे वन्य जीवों को परेशानी ना हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे अपनी योजनाएं ऐसी बनाए जिससे वन्य जीवों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. अंडरपास या कोई और जो बेहतर तरीका हो वो किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कभी भी वन, वन्य जीवों और जैव विविधता को नुकसान ना पहुंचाएं.

रेलवे के मामलों पर मुख्य सचिव ने दी जानकारी

बैठक में रेलवे ने अपनी परियोजनाओं के संबंध में विभिन्न मामले रखे. जिसपर मुख्य सचिव ने सभी मामलों में राज्य सरकार की ओर से ससमय की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई.

बैठक में उपस्थिति रहे ये अधिकारी

इस बैठक में मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, भू-राजस्व के सचिव केके सोन, पीसीसीएफ शशि नंदकुलियार, परिवहन सचिव के रवि कुमार, दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम संजय कुमार मोहंती, रांची के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों में जया वर्मा सिन्हा, सौमित्र मजूमदार, कमल बैठा, अमित कंचन, नीरज कुमार, देवराज बनर्जी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

और पढ़ें- पुराने विधानसभा में अपना पहला आम बजट पेश करेगी हेमंत सरकार, आखिर नए विधानसभा में क्यों नहीं ?

गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम संजय मोहंती का यह दौरा और निरीक्षण पूर्व निर्धारित था. उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ रांची-राउरकेला लाइन का भी निरीक्षण किया. रांची और लोहरदगा सांसद के साथ भी उन्होंने बैठक की. इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मुलाकात कर झारखंड में चल रहे रेलवे के विकास कार्यों की जानकारी दी. वहीं, जीएम ने रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम संजय मोहंती ने शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने रेलवे में सुधार और गुणवत्ता को लेकर जीएम से बात की. उन्होंने कहा कि झारखंड एक ऐसा राज्य है, जो रेलवे को संसाधनों से सबसे अधिक लाभ देता है, लेकिन रेलवे अपनी ओर से ऐसा रेस्पॉन्स नहीं करती है.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान जीएम संजय मोहंती को निर्देश देते हुए कई अनदेखियों को रेलवे के समझ रखा. उन्होंने कहा कि रेलवे झारखंड को डंपिंग यार्ड ना बनाएं. देश में झारखंड एक ऐसा राज्य है, जो रेलवे को संसाधनों से सबसे अधिक लाभ देता है, लेकिन रेलवे अपनी ओर से ऐसा रेस्पॉन्स नहीं करती है. झारखंड के लोगों की सुविधा के अनुरूप ट्रेनों की संख्या नहीं है, जो ट्रेन हैं उनमें अधिकांश की गुणवत्ता में बहुत खराब है. एसी कोच वाले ट्रेन में जो एसी लगे होते हैं, कई में उनकी भी क्वालिटी अच्छी नहीं होती है.

कंपोजिट कोच लगाने की मांग

बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि दुमका-रांची ट्रेन और वनांचल एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी और सेकेंड क्लास के एसी कोच में कम्पोजिट कोच लगाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी ट्रेनों में इस प्रकार की सुविधा दी जाए. जिससे हर श्रेणियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके.

रेलवे लाइन उपरी पुल की गुणवत्ता सुधरे

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) सिंगल एंटिटी में अर्थात या केवल राज्य सरकार बनाए. ऐसा बराबर देखा जाता है कि रेलवे लाइन के उपर का पुल रेलवे बनाती है और एप्रोच रोड राज्य सरकार की ओर से बनाया जाता है. इससे पुल और एप्रोच रोड का एलाइनमेंट भी बहुत सुगम नहीं रह पाता है. उन्होंने कहा कि इनका उपयोग करने वाली जनता परेशान होती है.

समेकित प्रस्ताव भेजें

मुख्यमंत्री ने दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम से कहा कि रेलवे झारखंड में जहां भी काम कर रही है, वहां रेलवे डबल लाइन किए जाने और पेड़ों को काटने की अनुमति की आवश्यकता है. उन मामलों में एक साथ समेकित कर वे अपने प्रस्ताव बनाकर भेजें, ताकि वन विभाग का क्लियरेंस प्राप्त किया जा सके. अलग-अलग टुकड़े में भेजने से काम के लंबित होने की संभावना अधिक रहती है.

और पढ़ें- वेलेंटाइन डे विशेष: जानिए नेतरहाट के मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी

योजनाएं ऐसी बनाए जिससे वन्य जीवों को परेशानी ना हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे अपनी योजनाएं ऐसी बनाए जिससे वन्य जीवों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. अंडरपास या कोई और जो बेहतर तरीका हो वो किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कभी भी वन, वन्य जीवों और जैव विविधता को नुकसान ना पहुंचाएं.

रेलवे के मामलों पर मुख्य सचिव ने दी जानकारी

बैठक में रेलवे ने अपनी परियोजनाओं के संबंध में विभिन्न मामले रखे. जिसपर मुख्य सचिव ने सभी मामलों में राज्य सरकार की ओर से ससमय की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई.

बैठक में उपस्थिति रहे ये अधिकारी

इस बैठक में मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, भू-राजस्व के सचिव केके सोन, पीसीसीएफ शशि नंदकुलियार, परिवहन सचिव के रवि कुमार, दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम संजय कुमार मोहंती, रांची के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों में जया वर्मा सिन्हा, सौमित्र मजूमदार, कमल बैठा, अमित कंचन, नीरज कुमार, देवराज बनर्जी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

और पढ़ें- पुराने विधानसभा में अपना पहला आम बजट पेश करेगी हेमंत सरकार, आखिर नए विधानसभा में क्यों नहीं ?

गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम संजय मोहंती का यह दौरा और निरीक्षण पूर्व निर्धारित था. उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ रांची-राउरकेला लाइन का भी निरीक्षण किया. रांची और लोहरदगा सांसद के साथ भी उन्होंने बैठक की. इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मुलाकात कर झारखंड में चल रहे रेलवे के विकास कार्यों की जानकारी दी. वहीं, जीएम ने रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.