ETV Bharat / state

प्यार में पागल प्रेमी ने लड़की को सरेआम मारी गोली, हुई मौत - युवती को अपराधियों ने गोली मारी

रांची में एक युवती को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल अवस्था मे युवती को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

girl shot dead in Ranchi
girl shot dead in Ranchi
author img

By

Published : May 12, 2023, 7:03 PM IST

Updated : May 12, 2023, 9:52 PM IST

शुभांशु जैन, सिटी एसपी

रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित पटेल चौक के पास हॉस्टल में रहने वाली एक युवती को अज्ञात अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी है. घायल अवस्था में युवती को आनन-फानन में रांची के रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार प्रेम प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं युवती की सहेली ने बताया कि वह कल अपने घर जाने वाली थी. शताब्दी एक्सप्रेस में उसका टिकट भी कट चुका था.

यह भी पढ़ें: Naxalites Bharat Bandh: 15 मई को माओवादियों का भारत बंद, झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

निवेदिता नाम की युवती की हुई हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय युवती का नाम निवेदिता नयन है. वह बिहार के नवादा जिला की रहने वाली थी. उसके पिता का नाम सिद्धेश्वर प्रसाद है. वह पटेल चौक स्थित एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. शुक्रवार की शाम को अपने हॉस्टल की तरफ लौट रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे निशाना बनाकर गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. गोली लगते ही निवेदिता जमीन पर गिर पड़ी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने अपराधियों को खदेड़ा भी, लेकिन अपराधी तेज रफ्तार बाइक चलाकर मौके से फरार हो गए.

पीसीआर ने पहुंचाया अस्पताल: निवेदिता नयन को गोली मारे जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत अरगोड़ा थाने को दी. मामले की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार भागे-भागे मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल युवती को अस्पताल भेजा. हालांकि, इलाज के क्रम में ही डॉक्टरों ने निवेदिता को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने निवेदिता को तीन गोलियां मारी थी. गोली लगने से गंभीर अवस्था में ही निवेदिता को अस्पताल भेजा गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

शुभांशु जैन, सिटी एसपी

रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित पटेल चौक के पास हॉस्टल में रहने वाली एक युवती को अज्ञात अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी है. घायल अवस्था में युवती को आनन-फानन में रांची के रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार प्रेम प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं युवती की सहेली ने बताया कि वह कल अपने घर जाने वाली थी. शताब्दी एक्सप्रेस में उसका टिकट भी कट चुका था.

यह भी पढ़ें: Naxalites Bharat Bandh: 15 मई को माओवादियों का भारत बंद, झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

निवेदिता नाम की युवती की हुई हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय युवती का नाम निवेदिता नयन है. वह बिहार के नवादा जिला की रहने वाली थी. उसके पिता का नाम सिद्धेश्वर प्रसाद है. वह पटेल चौक स्थित एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. शुक्रवार की शाम को अपने हॉस्टल की तरफ लौट रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे निशाना बनाकर गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. गोली लगते ही निवेदिता जमीन पर गिर पड़ी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने अपराधियों को खदेड़ा भी, लेकिन अपराधी तेज रफ्तार बाइक चलाकर मौके से फरार हो गए.

पीसीआर ने पहुंचाया अस्पताल: निवेदिता नयन को गोली मारे जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत अरगोड़ा थाने को दी. मामले की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार भागे-भागे मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल युवती को अस्पताल भेजा. हालांकि, इलाज के क्रम में ही डॉक्टरों ने निवेदिता को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने निवेदिता को तीन गोलियां मारी थी. गोली लगने से गंभीर अवस्था में ही निवेदिता को अस्पताल भेजा गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Last Updated : May 12, 2023, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.