ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: रांची में युवती का शव बरामद, घर में फंदे से लटकी हुई मिली लड़की

रांची में शव बरामद होने से सनसनी है. बीआईटी ओपी क्षेत्र से बंद घर से युवती का शव बरामद हुआ है. लड़की की लाश फंदे से लटकी हुई मिली है. प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का मामला लग रहा है. लेकिन परिजनों को आशंका है कि किसी ने साजिश के तहत हत्या कर इसे फांसी का रूप दिया है. एफएसएल की टीम ने कमरे की जांच की है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

Girl dead body found in Ranchi
कान्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 2:28 PM IST

रांचीः राजधानी के बीआईटी ओपी इलाके में अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ एक युवती का शव बरामद हुआ है. युवती की पहचान हो चुकी है. युवती की मौत को लेकर परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि जांच के दौरान ऐसे कोई भी सबूत पुलिस को नहीं मिले है, जो किसी साजिश की तरफ इशारा करे.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा के पत्थर खदान में डूबे युवक का शव 72 घंटे बाद भी बरामद नहीं, परिजनों का टूट रहा सब्र


क्या है पूरा मामलाः बीआईटी ओपी क्षेत्र के शख्स ने बताया कि वह और उनकी पत्नी के साथ काम के सिलसिले में रविवार को बाहर निकल गए थे. लेकिन आधे घंटे के अंदर ही वो घर पहुंचे. घर पहुंचकर देखा कमरा बंद है और अंदर उनकी 18 वर्षीय बेटी फांसी के फंदे से लटकी हुई है. यह देख वो दौड़ कर अपनी पत्नी को बुलाने गए और वापस आकर दोनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ कुछ गलत कर उसकी हत्या कर दी गई है. हालांकि युवती के शरीर पर किसी भी तरह का कोई भी जख्म नजर नही आया है. परिवार वालों का कहना है कि जिस कमरे में लड़की का शव मिला है वह बाहर से बंद था. यही वजह है कि उन्हें अंदेशा है कि यह किसी साजिश के तहत ऐसा किया गया है.



जांच में जुटी पुलिसः वहीं मामले की जानकारी मिलते ही बीआईटी ओपी प्रभारी सुमित मौके पर पहुंचे. परिजनों की आशंका को देखते हुए सबसे पहले महिला पुलिसकर्मी से लड़की के पार्थिव पूरे शरीर की जांच भी करवाई गई. हालांकि जांच के दौरान ऐसे कोई भी सिम्टम्स नहीं दिखे, जिससे यह शक हो कि उसकी हत्या हुई है. परिजनों की बातों को ध्यान में रखते हुए एफएसएल की टीम से भी पूरे कमरे की जांच करवाई गई है.


दूसरे कमरे में थी दो बहनेंः मामले की जांच में लगे बीआईटी ओपी के अफसरों ने बताया कि किसी साजिश की आशंका परिवार वालों ने जताई है. हांलाकि यह अभी तक अंदेशा ही लग रहा. क्योंकि दूसरे कमरे में उसकी दो बहनें भी मौजूद थीं. ऐसे में अगर कोई बाहरी व्यक्ति आता तो जरूर उन्हें जानकारी होती. अब तक की जांच में यह मामला सुसाइड का ही लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

हाथ में लिखा है एक नंबरः मौके पर जांच के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक के हाथ में पेन से एक फोन नंबर लिखा हुआ है. पुलिस उस नंबर के बारे में भी पता लगा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः फिलहाल युवती के शव को पुलिस ने अपनी देखरेख में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लड़की के गले पर फंदे के निशान हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो जाएगा कि युवती की मौत कैसे हुई है. इस रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा कि लड़की की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या कर ली है.

रांचीः राजधानी के बीआईटी ओपी इलाके में अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ एक युवती का शव बरामद हुआ है. युवती की पहचान हो चुकी है. युवती की मौत को लेकर परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि जांच के दौरान ऐसे कोई भी सबूत पुलिस को नहीं मिले है, जो किसी साजिश की तरफ इशारा करे.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा के पत्थर खदान में डूबे युवक का शव 72 घंटे बाद भी बरामद नहीं, परिजनों का टूट रहा सब्र


क्या है पूरा मामलाः बीआईटी ओपी क्षेत्र के शख्स ने बताया कि वह और उनकी पत्नी के साथ काम के सिलसिले में रविवार को बाहर निकल गए थे. लेकिन आधे घंटे के अंदर ही वो घर पहुंचे. घर पहुंचकर देखा कमरा बंद है और अंदर उनकी 18 वर्षीय बेटी फांसी के फंदे से लटकी हुई है. यह देख वो दौड़ कर अपनी पत्नी को बुलाने गए और वापस आकर दोनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ कुछ गलत कर उसकी हत्या कर दी गई है. हालांकि युवती के शरीर पर किसी भी तरह का कोई भी जख्म नजर नही आया है. परिवार वालों का कहना है कि जिस कमरे में लड़की का शव मिला है वह बाहर से बंद था. यही वजह है कि उन्हें अंदेशा है कि यह किसी साजिश के तहत ऐसा किया गया है.



जांच में जुटी पुलिसः वहीं मामले की जानकारी मिलते ही बीआईटी ओपी प्रभारी सुमित मौके पर पहुंचे. परिजनों की आशंका को देखते हुए सबसे पहले महिला पुलिसकर्मी से लड़की के पार्थिव पूरे शरीर की जांच भी करवाई गई. हालांकि जांच के दौरान ऐसे कोई भी सिम्टम्स नहीं दिखे, जिससे यह शक हो कि उसकी हत्या हुई है. परिजनों की बातों को ध्यान में रखते हुए एफएसएल की टीम से भी पूरे कमरे की जांच करवाई गई है.


दूसरे कमरे में थी दो बहनेंः मामले की जांच में लगे बीआईटी ओपी के अफसरों ने बताया कि किसी साजिश की आशंका परिवार वालों ने जताई है. हांलाकि यह अभी तक अंदेशा ही लग रहा. क्योंकि दूसरे कमरे में उसकी दो बहनें भी मौजूद थीं. ऐसे में अगर कोई बाहरी व्यक्ति आता तो जरूर उन्हें जानकारी होती. अब तक की जांच में यह मामला सुसाइड का ही लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

हाथ में लिखा है एक नंबरः मौके पर जांच के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक के हाथ में पेन से एक फोन नंबर लिखा हुआ है. पुलिस उस नंबर के बारे में भी पता लगा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः फिलहाल युवती के शव को पुलिस ने अपनी देखरेख में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लड़की के गले पर फंदे के निशान हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो जाएगा कि युवती की मौत कैसे हुई है. इस रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा कि लड़की की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या कर ली है.

Last Updated : Jan 15, 2023, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.