रांचीः हाटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की नन्हें फरिश्ते और मेरी सहेली की टीम ने अवैध तरीके से तिरुपुर जा रही सात नाबालिग सहित 10 लड़कियों को पकड़ा है. इन लड़कियों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. इसके साथ ही टीम के दो लोगों को हिरासत में लेकर आरपीएफ पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंःरांची रेलवे स्टेशन पर हादसा LIVE, ट्रेन के बाथरूम से निकलते ही मौत से सामना
आरपीएफ की एसआई सुनीता तिर्की, एसआई सूरज राजबंसी, एएसआई रमेश कुमार, एलसीटी उर्मिला देवी और एलसीटी रीना यादव की और से संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान आरपीएफ सहायता बूथ के पास लड़कियों का एक समूह दिखा, जिसपर संदेह होने पर पूछताछ की गई. इसके बाद आरपीएफ की ओर से कार्रवाई की गई.
10 लड़कियों को किया गया रवाना
नन्हें फरिश्ते और मेरी सहेली की टीम ने लड़कियों से पूछताछ की तो लड़कियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इन बच्चियों ने बताया कि वे सुंदरी कुमारी, सीटू कुमारी और सुनीता कुमारी के साथ तिरुपुर जा रही हैं जहां वे सिलाई और घरेलू काम करेंगी. इसके बाद एक-एक लड़कियों का सत्यापन किया गया. इसमें 10 लड़कियां अपने परिवार की सहमति से जा रही थी. इन लड़कियों को ट्रेन नंबर 03351 एक्सप्रेस में तिरुपुर की यात्रा के लिए रवाना कर दिया.
समूह के दो लोगों से की जा रही पूछताछ
आरपीएफ की एसआई सुनीता तिर्की ने बताया कि एक समूह में 20 लड़कियां तिरुपुर जा रही थी. संदेह के आधार पर लड़कियों से पूछताछ की गई तो इसमे से सात नाबालिग सहित 10 लड़कियां चोरी-छिपे जा रही थी. इन लड़कियों के परिजनों से संपर्क किया तो कोई जबाव नहीं मिला. इसके बाद इन लड़कियों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है. इसके साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.