रांची: झारखंड मंत्रालय में मंगलवार को अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अन्य दिनों की तरह अपने आवास के लिए रवाना होने से पहले प्रोजेक्ट भवन पहुंचे. लोगों से मुलाकात कर जैसे ही अपनी गाड़ी पर बैठने लगे एक महिला उनके सामने फूट-फूटकर रोने लगी. अचानक इस तरह की स्थिति देख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद चौंक गए कि आखिर माजरा क्या है?
सीएम ने इस दौरान अपनी गाड़ी से पानी की बोतल निकालकर उसे पीने को कहा और कारणों को जानने की कोशिश करने लगे. सीएम के बार-बार पूछे जाने के बावजूद वो महिला रोती जा रही थी और समुचित कारण नहीं बता पा रही थी. इधर, सीएम के सामने हो रहे इस तरह के वाक्या को देख मीडियाकर्मियों का कैमरा भी उस महिला पर फोकस हो गया. मुख्यमंत्री ने वगैर कारण समझे कल यानी बुधवार को दिन के 11:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर आने की सलाह दी और समुचित न्याय का भरोसा दिया.
पीड़ित महिला सरकारी सिस्टम पर उठा रही है सवाल: झारखंड मंत्रालय में मंगलवार शाम हुई इस अजीबोगरीब वारदात के दौरान गुहार लगा रही महिला का नाम रीना देवी है जो गिरिडीह के बगोदर के अटका गांव की रहने वाली है. रीना देवी के अनुसार उसके परिवार में जमीन विवाद को लेकर अपने जेठ से विवाद चल रहा है जिसकी गुहार वह गिरिडीह जिला प्रशासन के पास भी लगा चुकी है. न्यायालय में चल रहे जमीन विवाद के मामले की वजह से विवादित जमीन पर धारा 144 लगी हुई है. इस विवाद को सुलझाने के लिए डीसी, एसपी से लेकर थाना तक में चक्कर काट चुकी है. उसके बाद काफी प्रयास के बाद आज वो मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची.
झारखंड मंत्रालय गेट पर अंदर आने से उसे रोका गया मगर उसी वक्त मंत्री हफीजुल हसन कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के लिए झारखंड मंत्रालय में प्रवेश कर रहे थे. रीना देवी को रोता हुआ देख गाड़ी रोककर उसे झारखंड मंत्रालय में आने देने का निर्देश दिया और उसके बाद वह मुख्यमंत्री से मिल पाई. इधर, मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद रीना देवी कल 11:30 बजे कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास जाएंगी. मौके पर मौजूद मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि इनका क्या मसला है वह इनसे समझने के बाद उसका हल किया जाएगा, फिलहाल जमीन विवाद से जुड़ा हुआ मामला बताया जा रहा है. रात्रि विश्राम के लिए इन्हें जेटीडीसी के होटल में रखा जाएगा और उसके बाद कल 11:30 बजे मुख्यमंत्री से इनकी मुलाकात होगी.