ETV Bharat / state

झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की आमसभा, अधिकारियों ने रखी मांग

झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (Jharkhand Administrative Service Association )की आमसभा रांची में हुई. जिसमें अधिकारियों ने अपनी मांग रखी. आठ साल बाद यह बैठक हो रही है.

General Assembly of Jharkhand Administrative Service Association in ranchi
General Assembly of Jharkhand Administrative Service Association in ranchi
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 2:14 PM IST

रांचीः झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की आमसभा रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट सभागार में(General Assembly of JASA) हुई. पहले सत्र में JPSC 3rd बैच की अधिकारी वंदना ने कहा कि महिलाओं की समस्या औरों से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि जब भारतीय प्रशासनिक सेवा में चाइल्ड केयर लीव लागू है तो झारखंड प्रशासनिक सेवा में भी CCL लागू होना चाहिए, क्योंकि महिलाओं को घर और ऑफिस दोनों की जिम्मेवारियां निभाती होती है.


प्रमोशन के छह महीने बाद भी पद के अनुरूप पदस्थापन नहीं हुआ है इस पर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं झासा अधिकारी गोपी उरांव ने कहा कि जब तक JPSC के वरिष्ठ अधिकारी अपने डीसी का बड़ा बाबू बनना नहीं छोड़ेंगे तब तक राज्य में झारखंड प्रशासनिक अधिकारी प्रताड़ित होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि ज्यादातर झारखंड प्रशासनिक पदाधिकारियों को खटारा गाड़ियां दी हुई हैं. जबकि डीसी साहब की गाड़ियां थोड़ा सा धुआं दे दे तो तुरंत गाड़ियां बदल जाती है. सीनियर अपने जूनियर को सताना छोड़ दें.

देखें वीडियो
वहीं एक अन्य अधिकारी कमलेश नारायण ने कहा कि राज्य में सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में हमारी अहम भूमिका है. लेकिन हमें मिल रही सुविधा में क्या मिल रही है यह देखना होगा. उन्होंने कहा कि मेडिकल फैसिलिटी बढ़नी चाहिए. लॉ एंड ऑर्डर हम देखते हैं लेकिन क्या कहें. तीन तीन पेट्रोल पंप बदल चुके हैं क्योंकि पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल देने से इंकार कर देते हैं. SDO रैंक के अधिकारी ने कहा कि हनकी गाड़ी की बैटरी खराब है, कौन उसे बनाएगा. अपनी सैलेरी से तो बनवा नहीं सकते, समझिये स्थिति.

अधिकारी प्रवीण कुमार ने समयबद्ध प्रमोशन, गाड़ियों की समस्या, डिप्टी कलेक्टर को बॉडीगार्ड, मातृत्व अवकाश के समय किसी भी हाल में वेतन रोकने की स्थिति बंद करने, कैशलेस स्वास्थ्य बीमा सहित कई मांगों को सरकार के समक्ष रखने की मांग नई कार्यकारिणी द्वारा गंभीरता से उठने का आग्रह वक्ताओं ने कहा. आठ वर्ष बाद हो रही झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की आम सभा में संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.

रांचीः झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की आमसभा रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट सभागार में(General Assembly of JASA) हुई. पहले सत्र में JPSC 3rd बैच की अधिकारी वंदना ने कहा कि महिलाओं की समस्या औरों से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि जब भारतीय प्रशासनिक सेवा में चाइल्ड केयर लीव लागू है तो झारखंड प्रशासनिक सेवा में भी CCL लागू होना चाहिए, क्योंकि महिलाओं को घर और ऑफिस दोनों की जिम्मेवारियां निभाती होती है.


प्रमोशन के छह महीने बाद भी पद के अनुरूप पदस्थापन नहीं हुआ है इस पर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं झासा अधिकारी गोपी उरांव ने कहा कि जब तक JPSC के वरिष्ठ अधिकारी अपने डीसी का बड़ा बाबू बनना नहीं छोड़ेंगे तब तक राज्य में झारखंड प्रशासनिक अधिकारी प्रताड़ित होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि ज्यादातर झारखंड प्रशासनिक पदाधिकारियों को खटारा गाड़ियां दी हुई हैं. जबकि डीसी साहब की गाड़ियां थोड़ा सा धुआं दे दे तो तुरंत गाड़ियां बदल जाती है. सीनियर अपने जूनियर को सताना छोड़ दें.

देखें वीडियो
वहीं एक अन्य अधिकारी कमलेश नारायण ने कहा कि राज्य में सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में हमारी अहम भूमिका है. लेकिन हमें मिल रही सुविधा में क्या मिल रही है यह देखना होगा. उन्होंने कहा कि मेडिकल फैसिलिटी बढ़नी चाहिए. लॉ एंड ऑर्डर हम देखते हैं लेकिन क्या कहें. तीन तीन पेट्रोल पंप बदल चुके हैं क्योंकि पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल देने से इंकार कर देते हैं. SDO रैंक के अधिकारी ने कहा कि हनकी गाड़ी की बैटरी खराब है, कौन उसे बनाएगा. अपनी सैलेरी से तो बनवा नहीं सकते, समझिये स्थिति.

अधिकारी प्रवीण कुमार ने समयबद्ध प्रमोशन, गाड़ियों की समस्या, डिप्टी कलेक्टर को बॉडीगार्ड, मातृत्व अवकाश के समय किसी भी हाल में वेतन रोकने की स्थिति बंद करने, कैशलेस स्वास्थ्य बीमा सहित कई मांगों को सरकार के समक्ष रखने की मांग नई कार्यकारिणी द्वारा गंभीरता से उठने का आग्रह वक्ताओं ने कहा. आठ वर्ष बाद हो रही झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की आम सभा में संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.

Last Updated : Dec 4, 2022, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.