ETV Bharat / state

गैंगस्टर अनिल शर्मा को मिला पैरोल, मां के दाह संस्कार में लेगा भाग, अलर्ट पे रांची पुलिस - गैंगस्टर अनिल शर्मा दुमका जेल में बंद

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अनिल शर्मा को अपनी मां के दाह संस्कार में भाग लेने के लिए पैरोल मिली है. सोमवार को उसे दुमका जेल से रांची लाया जाएगा. गैंगस्टर के रांची आने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई है. पिछले 20 सालों से अनिल शर्मा जेल में बंद है.

gangster-anil-sharma-got-parole-for-cremation-of-mother-in-ranchi
गैंगस्टर अनिल शर्मा को पैरोल
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 10:01 PM IST

रांची: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अनिल शर्मा को अपनी मां के दाह संस्कार में भाग लेने के लिए पैरोल मिली है. गैंगस्टर अनिल शर्मा अपनी मां राम प्यारी देवी के अंतिम संस्कार करने के लिए सोमवार को दुमका जेल से रांची पहुंचेगा. गैंगस्टर के रांची आने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई है और विशेष निगरानी रख रही है.

क्या है पूरा मामला
दुमका जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अनिल शर्मा को मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल दिया गया है. उसे भारी सुरक्षा में दुमका जेल से रांची स्थित स्वर्णरेखा घाट ले जाया जाएगा. बड़े बेटे होने के नाते अनिल शर्मा ने अपने मां को मुखाग्नि देगा. इसके बाद आगे का रस्म को करेगा. पिछले साल 13 अप्रैल को गैंगस्टर अनिल शर्मा के पिता नंदेश प्रसाद शर्मा का निधन हो गया था. उस समय भी दो दिन के पैरोल पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारी सुरक्षा में दुमका जेल से रांची स्थित स्वर्णरेखा घाट ले जाया गया था. उसके बाद दुमका भेज दिया गया था.

इसे भी पढे़ं:- रामगढ़ छावनी में मनाया गया सारागढ़ी युद्ध दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

हजारीबाग जेल था सक्रिय इसलिए 2017 में शिप्ट किया गया था दुमका
गैंगस्टर अनिल शर्मा के खिलाफ राज्य के अलग-अलग थानों में कुल 23 मामले दर्ज हैं. पिछले 20 सालों से अनिल शर्मा जेल में बंद है. दो साल पहले डीजीपी डीके पांडेय ने रांची एसएसपी, रामगढ़, हजारीबाग के एसपी को पत्र लिखकर अनिल शर्मा पर शिकंजा कसने का आदेश दिया था. डीजीपी ने अपने पत्र के माध्यम से एसपी को बताया था कि हजारीबाग जेल में बंद रहने के बावजूद अनिल शर्मा सक्रिय है, उसके गुर्गे कोयला और जमीन कारोबारियों से पैसा वसूल रहे हैं. उसके बाद उसे हजारीबाग से दुमका जेल भेजा गया था.

रांची: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अनिल शर्मा को अपनी मां के दाह संस्कार में भाग लेने के लिए पैरोल मिली है. गैंगस्टर अनिल शर्मा अपनी मां राम प्यारी देवी के अंतिम संस्कार करने के लिए सोमवार को दुमका जेल से रांची पहुंचेगा. गैंगस्टर के रांची आने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई है और विशेष निगरानी रख रही है.

क्या है पूरा मामला
दुमका जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अनिल शर्मा को मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल दिया गया है. उसे भारी सुरक्षा में दुमका जेल से रांची स्थित स्वर्णरेखा घाट ले जाया जाएगा. बड़े बेटे होने के नाते अनिल शर्मा ने अपने मां को मुखाग्नि देगा. इसके बाद आगे का रस्म को करेगा. पिछले साल 13 अप्रैल को गैंगस्टर अनिल शर्मा के पिता नंदेश प्रसाद शर्मा का निधन हो गया था. उस समय भी दो दिन के पैरोल पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारी सुरक्षा में दुमका जेल से रांची स्थित स्वर्णरेखा घाट ले जाया गया था. उसके बाद दुमका भेज दिया गया था.

इसे भी पढे़ं:- रामगढ़ छावनी में मनाया गया सारागढ़ी युद्ध दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

हजारीबाग जेल था सक्रिय इसलिए 2017 में शिप्ट किया गया था दुमका
गैंगस्टर अनिल शर्मा के खिलाफ राज्य के अलग-अलग थानों में कुल 23 मामले दर्ज हैं. पिछले 20 सालों से अनिल शर्मा जेल में बंद है. दो साल पहले डीजीपी डीके पांडेय ने रांची एसएसपी, रामगढ़, हजारीबाग के एसपी को पत्र लिखकर अनिल शर्मा पर शिकंजा कसने का आदेश दिया था. डीजीपी ने अपने पत्र के माध्यम से एसपी को बताया था कि हजारीबाग जेल में बंद रहने के बावजूद अनिल शर्मा सक्रिय है, उसके गुर्गे कोयला और जमीन कारोबारियों से पैसा वसूल रहे हैं. उसके बाद उसे हजारीबाग से दुमका जेल भेजा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.