रांचीः झारखंड एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है. इससे पहले अमन पर प्रतिद्वंदी गैंग के हमले की आशंका को देखते हुए गुरुवार को उसे बेहद गोपनीय तरीके से रांची सिविल कोर्ट में पेश किया गया और फिर उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंः अमन को गिरफ्तार करने के लिए एक महीने तक मुंबई की खाक छानती रही एटीएस, एडीजी लाटकर की भूमिका रही खास
कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया अदालतः गुरुवार को एटीएस कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस मुख्यालय से अमन को निकालकर अदालत ले गई. उस दौरान अदालत में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई थी. पेशी के दौरान उच्च कोटि के सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया. जिसके बाद अदालत ने अमन को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. अदालत के आदेश के बाद एटीएस की टीम ने कड़ी सुरक्षा के बीच अमन को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंचाया, जहां अब वह न्यायिक हिरासत में रहेगा.
पांडेय गिरोह से है अदावतः गौरतलब है कि झारखंड में सक्रिय पांडेय गिरोह और श्रीवास्तव गिरोह में वर्षों से खूनी अदावत चल रही है. दोनों गैंग के बीच हुए गैंगवार में अब तक दर्जनों लोगों की बलि चढ़ चुकी है. एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अमन श्रीवास्तव के पिता कुख्यात सुशील श्रीवास्तव की हत्या भी हजारीबाग कोर्ट में दिनदहाड़े एके 47 राइफल से हुई थी. सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड को अंजाम पांडेय गिरोह ने ही दिया था. अपने पिता की हत्या के बाद अमन श्रीवास्तव गिरोह की कमान संभालने लगा. अमन के इशारे पर पांडेय गिरोह के कई लोगों पर हमले हुए इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं. जिनको गिरोह के द्वारा निशाना बनाया गया. अमन श्रीवास्तव भी पांडेय गिरोह के निशाने पर है. इसीलिए उसे बेहद गुप्त तरीके से अदालत में पेश किया गया और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
रिमांड पर लगी एटीएसः मुंबई से गिरफ्तार करने के बाद झारखंड एटीएस की टीम अमन श्रीवास्तव को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रांची आई थी. रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया और फिर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एटीएस सूत्रों के अनुसार अमन श्रीवास्तव से पूछताछ की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है. ऐसे में एक बार फिर से अमन को रिमांड पर लेने के लिए एटीएस के द्वारा अदालत में आवेदन दिया जाएगा. रिमांड अवधि मंजूर होने के बाद उसे फिर से जेल से एटीएस मुख्यालय लाया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी.
मुंबई से हुआ था गिरफ्तारः गौरतलब है कि श्रीवास्तव गैंग के सरगना अमन श्रीवास्तव को महाराष्ट्र एटीएस के सहयोग से झारखंड एटीएस की टीम ने मंगलवार को वासी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था. अमन श्रीवास्तव को मुंबई कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद बुधवार को रांची लाया गया था. अमन श्रीवास्तव रांची के अलावा रामगढ़, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और हजारीबाग पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था.