रांची: स्वास्थ्य विभाग के लिए शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण दिन रहा. रांची के सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत एक मरीज के फुल हिप रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन किया गया.
बता दें कि यह सर्जरी निजी अस्पतालों में काफी महंगी होती है और गरीब मरीज इस तरह की सर्जरी कराने में असमर्थ होते हैं लेकिन सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत फुल हिप रिप्लेसमेंट के सर्जरी की व्यवस्था शुरू होने के बाद अब जिले के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल से मिले पूर्व सीएम रघुवर दास, ओरमांझी कांड की सीबीआई से जांच की मांग
बता दें कि इससे पहले भी रांची के सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत कई तरह के मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं लेकिन फुल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी पहली बार की गई है.
फुल हिप रिप्लेसमेंट जैसी जटिल ऑपरेशन को सफल बनाने में सदर अस्पताल के डॉ. नितेश प्रिया के साथ डॉ मुजम्मिल, डॉ. अभिषेक एवं डॉ. प्रभात ने अहम भूमिका निभाई. फुल हिप रिप्लेसमेंट जैसी बड़ी सर्जरी सफल होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने सदर अस्पताल की पूरी टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. वहीं सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने भी ऑपरेशन में शामिल डॉ नितेश प्रिया एवं उनके पूरे टीम को बधाई दी.