ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस परेड में 13 प्लाटून होंगी शामिल, फुल ड्रेस रिहर्सल हुई - आजादी का अमृत महोत्सव

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस कड़ी में स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन को भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. इस कड़ी में जहां हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. वहीं पारंपरिक कार्यक्रमों को भी ऐतिहासिक बनाने की कोशिश की जा रही है. इन सबको लेकर शनिवार को स्वतंत्रता दिवस परेड (Independence Day Parade Ranchi ) की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई.

Full dress rehearsal of Independence Day Parade  Ranchi
स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 2:24 PM IST

रांचीः रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने परेड की सलामी ली. बाद में दोनों अधिकारियों ने परेड (Independence Day Parade Ranchi ) में भाग लेने वाले सभी प्लाटून कमांडर को निर्देश दिया कि वे स्वतंत्रता दिवस के दिन और बेहतर प्रदर्शन करें.

ये भी पढ़ें-हर घर तिरंगा आज से, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जानें ये अहम बातें

फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद रांची एसएसपी और डीसी ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का भी जायजा लिया. इस दौरान डीसी संबंधित अधिकारियों को ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Full dress rehearsal of Independence Day Parade  Ranchi
स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ब्रीफिंगः स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले झंडोत्तोलन समारोह के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की शनिवार को ज्वाइंट ब्रीफिंग हुई. इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर एवं अपर जिला दंडाधिकारी ने विधि व्यवस्था को लेकर जानकारी दी.

सभी अधिकारियों को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा निकाले गए संयुक्तादेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया.

इस दौरान डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को ठीक से समझ लें, जहां जिनकी ड्यूटी लगी है एक बार जाकर देख लें. उन्होंने सारे मुख्य अतिथियों को कार्यक्रम स्थल में लाने की कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

13 प्लाटून लेंगी भागः 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस के समारोह में इस बार सुरक्षा बलों की 11 कंपनियों के अलावा दो प्लाटून एनसीसी भी पार्टिसिपेट कर रहीं हैं. समारोह में हिस्सा लेने वाली प्लाटून ये हैं.


1. सीआरपीएफ - एक प्लाटून
2. आईटीबीपी - एक प्लाटून
3. सीआईएसएफ - एक प्लाटून
4. एसएसबी - एक प्लाटून
5. झारखण्ड जगुआर - एक प्लाटून
6. जैप 1 - एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी
7. जैप 2 - एक प्लाटून
8. जैप 10 - एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी
9. एनसीसी एसआर - एक प्लाटून (गर्ल्स)
10. एनसीसी एसआर - एक प्लाटून (ब्वॉयज)
11. रांची पुलिस (महिला) - एक प्लाटून
12. रांची पुलिस (पुरुष) - एक प्लाटून
13. होमगार्ड: एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी

रांचीः रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने परेड की सलामी ली. बाद में दोनों अधिकारियों ने परेड (Independence Day Parade Ranchi ) में भाग लेने वाले सभी प्लाटून कमांडर को निर्देश दिया कि वे स्वतंत्रता दिवस के दिन और बेहतर प्रदर्शन करें.

ये भी पढ़ें-हर घर तिरंगा आज से, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जानें ये अहम बातें

फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद रांची एसएसपी और डीसी ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का भी जायजा लिया. इस दौरान डीसी संबंधित अधिकारियों को ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Full dress rehearsal of Independence Day Parade  Ranchi
स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ब्रीफिंगः स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले झंडोत्तोलन समारोह के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की शनिवार को ज्वाइंट ब्रीफिंग हुई. इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर एवं अपर जिला दंडाधिकारी ने विधि व्यवस्था को लेकर जानकारी दी.

सभी अधिकारियों को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा निकाले गए संयुक्तादेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया.

इस दौरान डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को ठीक से समझ लें, जहां जिनकी ड्यूटी लगी है एक बार जाकर देख लें. उन्होंने सारे मुख्य अतिथियों को कार्यक्रम स्थल में लाने की कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

13 प्लाटून लेंगी भागः 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस के समारोह में इस बार सुरक्षा बलों की 11 कंपनियों के अलावा दो प्लाटून एनसीसी भी पार्टिसिपेट कर रहीं हैं. समारोह में हिस्सा लेने वाली प्लाटून ये हैं.


1. सीआरपीएफ - एक प्लाटून
2. आईटीबीपी - एक प्लाटून
3. सीआईएसएफ - एक प्लाटून
4. एसएसबी - एक प्लाटून
5. झारखण्ड जगुआर - एक प्लाटून
6. जैप 1 - एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी
7. जैप 2 - एक प्लाटून
8. जैप 10 - एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी
9. एनसीसी एसआर - एक प्लाटून (गर्ल्स)
10. एनसीसी एसआर - एक प्लाटून (ब्वॉयज)
11. रांची पुलिस (महिला) - एक प्लाटून
12. रांची पुलिस (पुरुष) - एक प्लाटून
13. होमगार्ड: एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.