रांचीः गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को फुल ड्रेस अभ्यास किया गया. इस मौके पर जिला के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
और पढ़ें- रेलवे के सुरक्षाबलों ने 79 टिकट दलालों को किया गिरफ्तार, लाखों के टिकट किए बरामद
तैयारियां अंतिम चरण में
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू झंडोत्तोलन करेंगी, जिसे लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. मोरहाबादी मैदान में फाइनल परेड रिहर्सल के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने परेड की सलामी ली. इस बार परेड में 16 प्लाटून हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, झारखंड जगुआर, जैप 1, जैप 2, एसएसबी, होमगार्ड और सेना की एक टुकड़ी शामिल है.
आकर्षक झांकियां हो रही तैयार
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएगी, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. मजदूर दिन-रात लगकर झांकियों को तैयार करने में लगे हुए हैं. झांकियों का जायजा भी रांची के डीसी ने लिया.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
26 जनवरी को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सहित सभी सरकारी संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मोरहाबादी मैदान के चारों ओर थ्री लेयर की सुरक्षा बनाई गई है. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि ध्वजारोहण के दौरान पूरे मोरहाबादी मैदान में विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा एहतियातन राजधानी रांची के सभी होटलों और लॉजों की चेकिंग लगातार की जा रही है.