देवघर: रांची के डोरंडा पुलिस ने देवघर रिखिया थाना क्षेत्र से एक ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी दुमका का रहने वाला है. उसका नाम अभियान सिंह उर्फ चंदन उर्फ सरफराज बताया जा रहा है. इस शातिर ने देवघर की कई महिलाओं को सस्ते दर पर राशन उपलब्द्ध करवाने के नाम पर लाखों की ठगी को आंजाम दिया है. लोगों का कहना हा कि ये भेली भाली महिला को भला-फुसलाकर कम कीमत पर राशन दिलवाने और इससे अधिक मुनाफा कमाने का प्रलोभन देता था. जिससे ज्यादा लाभ के लालच में फंसकर महिलाओं ने कर्ज लेकर आरोपी को पैसे दे दिए.
इसे भी पढ़ें: Crime News Giridih: शिकंजे में साइबर फ्रॉड, 8 एप्पल फोन समेत दर्जनों मोबाइल बरामद
शातिर ठग अभियान सिंह ने महिलाओं को 30 दिनों में पैसा को दोगुना करने का लालच भी दिया था. इसी लोभ में आकर कई महिलाओं ने लाखों रूपए उसके फर्जी कंपनी (ड्रीम फाऊंडेश) में निवेश कर दिया. महिलाएं जब अपने पैसों की जांच करने के लिए उक्त स्थान पर पहुंची तो देखा कि अभियान सिंह अपने दफ्तर में ताला लगाकर फरार हो चुका है. उसका कोई अता-पता नही है. फिर आक्रोशित महिलाओं ने उसके ऑफिस पर धावा बोल दिया. इस घटना को लेकर सभी महिलाओं ने देवघर के एसपी को शिकायत की थी.
आपको बता दें कि अभियान सिंह के खिलाफ रांची के डोरंडा थाने में भी फर्जी कर ठगी का मामला कई महिलाओं ने दर्ज कराया था. वह खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए कई महिलाओं से करोड़ों को ठगी अंजाम दे चुका है. इसी संबंध में रांची के डोरंडा थाने की पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर के कार्रवाई कर रही थी. इसी बीच देवघर के रिखिया थाना से अभियान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.