ETV Bharat / state

रांची में गहना साफ करने के बहाने जेवरातों पर हाथ साफ कर गए चोर, बुजुर्ग महिला बनी शिकार - रांची में गहना चोरी

रांची में सफाई के बहाने जेवर उड़ाने वाले गिरोह ने एक बुजूर्ग महिला को अपनी शिकार बनाया है. ठग सफाई करने बहाने महिला के चार पीस कंगन लेकर फरार हो गए. पीड़िता मुन्ना देवी ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

रांचीः गहना साफ करने के नाम पर फिर हुई ठगी, बुजुर्ग महिला बनी शिकार
जगन्नाथपुर थाना
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 11:32 PM IST

रांचीः राजधानी में एक बार फिर से सफाई के बहाने जेवर उड़ाने वाले गिरोह सक्रिए हो गए हैं. धुर्वा सेक्टर टू की रहने वाली एक बुजूर्ग महिला को ठगों ने जेवरात सफाई के बहान अपने झांसे में लिया. सोने का कंगन की सफाई के लिए पानी मांगा. पानी गर्म करने गई महिला का चार पीस कंगन लेकर चोर फरार हो गए.

इस संबंध में पीड़िता मुन्ना देवी ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि चार पीस कंगन एक लाख रुपए के थे. इधर, जगन्नाथपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. चोरों की पहचान के लिए पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

और पढ़ें- 'झारखंड में पेश किया जाएगा संतुलित बजट, बेहतर स्थानीय और नियोजन नीति लाने पर जोर'

जेवरात सफाई की बात कह घुसे क्वार्टर में

पीड़िता 65 वर्षीय मुन्ना देवी ने पुलिस को बताया कि वह बी टाइप क्वार्टर संख्या 1693 में रहती हैं. बुधवार की दोपहर दो लोग उनके क्वार्टर पहुंचे थे. उस समय वह अकेली थी. दोनों ने उनसे कहा कि उनके पास एक ऐसा केमिकल है, जिससे वह मार्बल और जेवर की सफाई करते हैं. सफाई के बाद जेवरात नया दिखने लगता है. यह भी कहा कि वे लोग चोर नहीं है, जो सामान लेकर भाग जाएंगे. इतना कहने के बाद बुजूर्ग महिला दोनों चोरों को अपने क्वार्टर के भीतर ले गई. इस दौरान उसने अपने पास से एक जेवर निकाल और साफ कर उन्हें दिखाया. यह देखकर महिला ने कहा कि उनके पास भी कुछ जेवर हैं, उसे साफ कर दिजिए. यह कहते हुए महिला चार पीस कंगन लाकर चोरों को दी. चोरों ने उनसे गर्म पानी मांगा. बुजूर्ग महिला ने चोरों को पानी लाकर दिया. तब उसने कहा कि इतना पानी में नहीं होगा और लाकर दिजिए. दूसरी बार जब महिला पानी गर्म कर लायी तो देखा कि दोनों चोर गायब थे और उनका कंगन भी नहीं था. इसके बाद वह सीधे जगन्नाथपुर थाना पहुंची और मामला दर्ज करायी.

रांचीः राजधानी में एक बार फिर से सफाई के बहाने जेवर उड़ाने वाले गिरोह सक्रिए हो गए हैं. धुर्वा सेक्टर टू की रहने वाली एक बुजूर्ग महिला को ठगों ने जेवरात सफाई के बहान अपने झांसे में लिया. सोने का कंगन की सफाई के लिए पानी मांगा. पानी गर्म करने गई महिला का चार पीस कंगन लेकर चोर फरार हो गए.

इस संबंध में पीड़िता मुन्ना देवी ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि चार पीस कंगन एक लाख रुपए के थे. इधर, जगन्नाथपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. चोरों की पहचान के लिए पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

और पढ़ें- 'झारखंड में पेश किया जाएगा संतुलित बजट, बेहतर स्थानीय और नियोजन नीति लाने पर जोर'

जेवरात सफाई की बात कह घुसे क्वार्टर में

पीड़िता 65 वर्षीय मुन्ना देवी ने पुलिस को बताया कि वह बी टाइप क्वार्टर संख्या 1693 में रहती हैं. बुधवार की दोपहर दो लोग उनके क्वार्टर पहुंचे थे. उस समय वह अकेली थी. दोनों ने उनसे कहा कि उनके पास एक ऐसा केमिकल है, जिससे वह मार्बल और जेवर की सफाई करते हैं. सफाई के बाद जेवरात नया दिखने लगता है. यह भी कहा कि वे लोग चोर नहीं है, जो सामान लेकर भाग जाएंगे. इतना कहने के बाद बुजूर्ग महिला दोनों चोरों को अपने क्वार्टर के भीतर ले गई. इस दौरान उसने अपने पास से एक जेवर निकाल और साफ कर उन्हें दिखाया. यह देखकर महिला ने कहा कि उनके पास भी कुछ जेवर हैं, उसे साफ कर दिजिए. यह कहते हुए महिला चार पीस कंगन लाकर चोरों को दी. चोरों ने उनसे गर्म पानी मांगा. बुजूर्ग महिला ने चोरों को पानी लाकर दिया. तब उसने कहा कि इतना पानी में नहीं होगा और लाकर दिजिए. दूसरी बार जब महिला पानी गर्म कर लायी तो देखा कि दोनों चोर गायब थे और उनका कंगन भी नहीं था. इसके बाद वह सीधे जगन्नाथपुर थाना पहुंची और मामला दर्ज करायी.

Intro:रांची - गहना साफ के नाम पर फिर हुई ठगी ,बुजुर्ग महिला बनी निशाना

राजधानी रांची में एक बार फिर से सफाई के बहाने जेवर उड़ाने वाला गिरोह सक्रिए हो गया है। धुर्वा सेक्टर टू की रहने वाली एक बुजूर्ग महिला को ठगों ने जेवरात सफाई के बहान अपने झांसे में लिया। सोने का कंगन की सफाई के लिए पानी मांगा। पानी गर्म करने गई महिला का चार पीस कंगन लेकर चोर फरार हो गए। चोरों ने इस वारदात को बुधवार की दोपहर अंजाम दिया है। इस संबंध में पीड़िता मुन्ना देवी ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया जा रहा है कि चार पीस कंगन एक लाख रुपए की थी। इधर, जगन्नाथपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। चोरो की पहचान के लिए पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मार्बल व जेवरात सफाई की बात कह घुसे क्वाटर में

65 वर्षीय मुन्ना देवी ने पुलिस को बताया कि वह बी टाइप क्वाटर संख्या 1693 में रहती हैं। बुधवार की दोपहर दो लोग उनके क्वाटर पहुंचे। उस समय वह क्वाटर में अकेले थी। दोनों ने उनसे कहा कि उनके पास एक एसा केमिकल है, जिससे वह मार्बल और जेवर की सफाई करते हैं। सफाई के बाद नए की तरह दिखने लगता है। यह भी कहा कि वे लोग चोर नहीं है, जो सामान लेकर भाग जाएंगे। इतना कहने के बाद बुजूर्ग महिला दोनों चोरों को अपने क्वाटर के भीतर ले गई। इस दौरान उसने अपने पास से एक जेवर निकाल और साफ कर उन्हें दिखाया। यह देखकर महिला ने कहा कि उनके पास भी कुछ जेवर है, उसे साफ कर दिजिए। यह कहते हुए महिला चार पीस कंगन लाकर चोरों को दी। चोरों ने उनसे गर्म पानी मांगा। बुजूर्ग महिला उसे पानी लाकर दी। तब उसने कहा कि इतना पानी में नहीं होगा और लाकर दिजिए। दूसरी बार जब महिला पानी गर्म कर लायी तो देखा कि दोनों चोर गायब थे और उनका कंगन भी नहीं था। इसके बाद वह सीधे जगन्नाथपुर थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.