रांची: राजधानी के कांके थाना अंतर्गत लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है, साथ ही पुलिस ने लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. कांके थाना इलाके के शिव साईं अपार्टमेंट के समक्ष विगत 31 दिसंबर की रात 4 अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 30 हजार नकद, 7 मोबाइल, एक कटर मशीन और एक बाइक लूट ली थी, साथ ही वहां के लोगों के साथ मारपीट भी की थी. पुलिस ने इस कांड को दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ें-जामताड़ाः न्यायालय परिसर में एटीएम को लूटने का प्रयास, सायरन बजते ही भागे अपराधी
इसी बीच सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी शाखा के सहयोग से इस कांड का खुलासा किया है. साथ ही घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. इस दौरान पुलिस ने लूट के सामान और हथियार भी बरामद किया है.
मामले में अपराधियों ने बताया गया कि उस रात दो घटनाओं को अंजाम दिया गया था. दूसरी घटना में वहां के स्थानीय लोगों ने पिस्टल छीन ली थी. इस दौरान वहां से फरार हो गए. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है कि इस कांड के अलावा और किन-किन कांडों में इनकी संलिप्तता थी.