रांची:रिम्स में गुरुवार को कोरोना के कुल 4 संक्रमित मरीज पाए गए जिसमें तीन रांची जिले के रहने वाले हैं तो वहीं एक मरीज गोड्डा जिले का रहने वाला है. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज में 2 मरीज हिंदपीढ़ी के रहने वाले हैं तो वही एक मरीज गोड्डा जिले का निवासी है.
जानकारी के अनुसार चौथा मरीज रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कार्यरत था, जो संदिग्धों का कोरोना जांच के लिए सैंपल कलेक्ट करता था. गुरुवार को 4 मरीज मिलने के बाद पूरे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 111 हो चुकी है. वहीं, रांची में अब तक कुल 83 मरीज पाए गए हैं जिसमें 69 मरीज सिर्फ रांची का हॉटस्पॉट कहे जाने वाला हिंदपीढ़ी इलाके का रहने वाला है. गुरुवार को गोड्डा जिले से एक मरीज़ मिलने के बाद अब राज्य के 12 जिलों में कोरोना अपना पांव पसार लिया है जिसमें रांची, बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा, कोडरमा, देवघर, गढ़वा, पलामू, जामताड़ा और गोड्डा जिला शामिल है.
वर्तमान में पूरे राज्य में सरकार की ओर से 11,386 लोगों को अपने निगरानी में क्वॉरेंटाइन किया गया है तो वहीं 80408 लोगों को डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. वहीं अब तक 20 मरीज इस खतरनाक वायरस से निजात भी पा चुके हैं और उन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. रांची से कुल 10 मरीज ठीक हुए हैं तो वहीं बोकारो से 5 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा हजारीबाग और धनबाद से दो-दो मरीज ठीक हुए हैं और एक मरीज सिमडेगा का भी स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुका है.