रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को उत्तर प्रदेश के औरैया में मरने वाले सभी 11 झारखंड के मजदूरों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है, साथ ही उन्होंने प्रति घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपए की सहायता तत्काल प्रदान करने की भी घोषणा ट्वीटर के माध्यम से की है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि औरैया घटना में सभी घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन करेगा. वहीं उन्होंने 31 मई तक राज्य में दीदी किचन चलाने का भी फैसला लिया है. सीएम हेमंत ने कहा है कि पूरे राज्य में 7 हजार से अधिक चल रहे दीदी किचन ने अब तक जरूरतमंदों को 2 करोड़ से अधिक पौष्टिक भोजन की थालियां परोसी है, इस किचन ने भूख से जंग जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसलिए दीदी किचन अब पूरे राज्य में 31 मई तक सुचारु रूप से जनता की सेवा करेगा.
इसे भी पढे़ं:- कोरोना की इस जंग में देश के लिए रोल मॉडल बनकर उभरा है रांची: हेमंत सोरेन
आपको बता दें कि झारखंड के कई मजदूर राजस्थान में काम करते थे, जो 16 मई को लॉकडाउन के दौरान ट्रक से झारखंड आ रहे थे. इस दौरान जिस ट्रक पर सवार होकर मजदूर आ रहे थे वह ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें बोकारो के भी 7 मजदूरों की मौत हो गई थी.