पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मतलब एक बार फिर से बिहार में शपथ ग्रहण समारोह होगा. एक बार फिर से मंत्री शपथ लेंगे. पर सबके मन में सवाल उठ रहा है कि इस सरकार में फॉर्मूला क्या होगा.
ये भी पढ़ें - 'BJP ने JDU को खत्म करने की साजिश की, इसलिए तोड़ा गठबंधन' : नीतीश कुमार
CM बनेंगे नीतीश, Dy CM तेजस्वी : जो सूत्र बताते हैं उसके अनुसार बिहार में जेडीयू का मुख्यमंत्री होगा. मतलब नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे. वहीं आरजेडी का डिप्टी सीएम होगा, जिसके पास गृह मंत्रालय होगा. तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस का होगा.
कल शपथ ग्रहण! : सरकार में वामदल का भी समर्थन प्राप्त है. ऐसे में वहां से भी मंत्री बनेंगे, लेकिन विभाग कितना बड़ा होगा इसपर संशय बरकरार है. नीतीश कुमार ने नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. साथ ही कल शपथ ग्रहण के लिए समय भी मांग सकते हैं.
160 विधायकों का समर्थन : नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनकी तरफ से दावा हुआ है कि उनके पास 160 विधायकों का समर्थन है. इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि सबलोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए. विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद फैसला लिया
सोनिया-राहुल से मिल सकते हैं नीतीश : जो सूत्र बताते हैं उसके अनुसार, नीतीश कुमार दिल्ली जाकर कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं. कांग्रेस की तरफ से ऐसी खबर आई है कि नई सरकार पर मंथन करने के बाद नीतीश दिल्ली जा सकते हैं. नई सरकार में कांग्रेस खुद के लिए स्पीकर के साथ-साथ तीन से चार मंत्री पद मांग रही है.
राजभवन के लिए निकले महागठबंधन के नेता : नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास महागठबंधन के सभी विधायकों के साथ राबड़ी निवास से निकलकर अब एक अणे मार्ग यानी नीतीश कुमार के सरकारी आवास पहुंचे हैं. यहां से सभी राजभवन जा रहे हैं.
बिहार का नया समीकरण: राजद के 79, जदयू के 45, कांग्रेस के 19, माले के 12, हम के 4, सीपीआई के 02, सीपीएम (मार्क्सिस्ट) के 02, एआईएमआईएम के एक, और 01 निर्दलीय विधायकों की संख्या होगी जो कुल 165 है. वहीं इस वक्त एक सीट खाली है. जीतन राम मांझी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह नीतीश कुमार का साथ देंगे. वहीं माले ने भी सरकार को बाहर से समर्थन का ऐलान किया है.