ETV Bharat / state

यूपी का पूर्व विधान परिषद सदस्य रांची में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, 4.31 लाख रुपये भी बरमाद - यूपी के पूर्व विधान परिषद सदस्य

रांची के  सिल्ली-गोला रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी. इसी दौरान यूपी के पूर्व विधान परिषद सदस्य कुंवर जयेश प्रसाद के वाहन की तलाशी ली गई तो उनके कार से एक रिवाल्वर, एक दर्जन कारतूस के साथ 4.31 लाख रुपए बरमाद किए गए.

Former UP Legislative Council member arrested
4.31 लाख रुपये भी बरमाद
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 1:55 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए स्टैटिक सर्विलांस टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व विधान परिषद सदस्य (एक्स एमएलसी) कुंवर जयेश प्रसाद को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

वाहन चेकिंग अभियान
मिली जानकारी के अनुसार रांची के सिल्ली-गोला रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी. अभियान के दौरान जब यूपी के पूर्व विधान परिषद सदस्य कुंवर जयेश प्रसाद के वाहन को जांच के लिए रोक कर तलाशी ली गई तो उनके कार से एक रिवाल्वर, एक दर्जन कारतूस के साथ 4.31 लाख रुपए बरमाद किए गए. जांच के क्रम में बरामद हथियार के बारे में जयेश प्रसाद कोई भी कागजात जांच टीम के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-आग लगने के बाद विधानसभा भवन में काम बंद, मायूस होकर लौटे मजदूर

चेकिंग के दौरान गिरफतार
कुंवर जयेश प्रसाद निवास खिरनीबाग जिला-शाहजहांपुर (उ.प्र.) के रहने वाले हैं. उन्हें सिल्ली-गोला रोड में फ्लाइंग स्क्वाड टीम की ओर से गेदेबीर, स्टैटिक सर्विलांस टीम चेक पोस्ट सिल्ली के पास बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया गया. फ्लाइंग स्क्वाड टीम के मजिस्ट्रेट बीपीओ मंतोष कुमार और एएसआई अनूप एक्का ने मिलकर उन्हें चेकिंग के दौरान धर दबोचा. कुंवर जयेश प्रसाद पर आर्म एक्ट 1959 की धारा 3, 20, 21, 25(1-B) के तहत सिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

बरामद हथियार में

  • 22 बोर का रिवाल्वर -01
  • 22 बोर रिवॉल्वर का कारतूस- 05
  • 30 बोर राइफल का कारतूस- 10
  • भुजाली (27से.मी.) -01

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए स्टैटिक सर्विलांस टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व विधान परिषद सदस्य (एक्स एमएलसी) कुंवर जयेश प्रसाद को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

वाहन चेकिंग अभियान
मिली जानकारी के अनुसार रांची के सिल्ली-गोला रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी. अभियान के दौरान जब यूपी के पूर्व विधान परिषद सदस्य कुंवर जयेश प्रसाद के वाहन को जांच के लिए रोक कर तलाशी ली गई तो उनके कार से एक रिवाल्वर, एक दर्जन कारतूस के साथ 4.31 लाख रुपए बरमाद किए गए. जांच के क्रम में बरामद हथियार के बारे में जयेश प्रसाद कोई भी कागजात जांच टीम के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-आग लगने के बाद विधानसभा भवन में काम बंद, मायूस होकर लौटे मजदूर

चेकिंग के दौरान गिरफतार
कुंवर जयेश प्रसाद निवास खिरनीबाग जिला-शाहजहांपुर (उ.प्र.) के रहने वाले हैं. उन्हें सिल्ली-गोला रोड में फ्लाइंग स्क्वाड टीम की ओर से गेदेबीर, स्टैटिक सर्विलांस टीम चेक पोस्ट सिल्ली के पास बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया गया. फ्लाइंग स्क्वाड टीम के मजिस्ट्रेट बीपीओ मंतोष कुमार और एएसआई अनूप एक्का ने मिलकर उन्हें चेकिंग के दौरान धर दबोचा. कुंवर जयेश प्रसाद पर आर्म एक्ट 1959 की धारा 3, 20, 21, 25(1-B) के तहत सिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

बरामद हथियार में

  • 22 बोर का रिवाल्वर -01
  • 22 बोर रिवॉल्वर का कारतूस- 05
  • 30 बोर राइफल का कारतूस- 10
  • भुजाली (27से.मी.) -01

Intro:यूपी का पूर्व विधान परिषद सदस्य रांची में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार ,4.31 लाख रुपये भी बरमाद

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए स्टैटिक सर्विलांस टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व विधान परिषद सदस्य (एक्स एमएलसी) कुंवर जयेश  प्रसाद को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रांची के  सिल्ली - गोला रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान यूपी के पूर्व विधान परिषद सदस्य कुंवर जयेश प्रसाद के वाहन को जांच के लिए रोका गया ।इस दौरान उनके कार से एक रिवाल्वर एक दर्जन कारतूस के साथ चार लाख इकतीस हजार रुपए बरमाद किये गए। जांच के क्रम में बरामद हथियार के बारे में जयेश प्रसाद कोई भी कागजात जांच टीम के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कुंवर जयेश प्रसाद  निवास  खिरनीबाग जिला-शाहजहांपुर (उ.प्र.) के रहने वाले हैं। उन्हें सिल्ली-गोला रोड में फ्लाइंग स्क्वाड टीम के द्वारा  गेदेबीर, स्टैटिक सर्विलांस टीम चेक पोस्ट सिल्ली, के पास आज बुधवार शाम में  गिरफ्तार किया गया। फ्लाइंग स्क्वाड टीम के मजिस्ट्रेट बीपीओ मंतोष कुमार और एएसआई अनूप एक्का ने मिलकर उन्हें चेकिंग के दौरान धर दबोचा।कुंवर जयेश प्रसाद पर आर्म एक्ट 1959 की धारा 3, 20, 21, 25(1-B) के तहत सिल्ली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (NO.140/2019, dated 04.12.2019 ) दर्ज की गई है।


हथियार जो बरामद हुए वह निम्नलिखित हैं

1. .22 बोर का रिवाल्वर -01
2. .22 बोर रिवॉल्वर का कारतूस- 05
3. .30 बोर राइफल का कारतूस- 10
4.भुजाली (27से.मी.)  -01
5. ब्लैक लेबल व्हिस्की- 750 मि.ली.
6. ₹ 4,31,000 =00 (चार लाख इकतीस हजार रुपए) की राशि


Body:1Conclusion:2
Last Updated : Dec 5, 2019, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.