रांची: झारखंड राज्य पूर्व विधायक परिषद के वार्षिक आमसभा सह सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को रांची में हुआ. विधायक आवास परिसर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्पीकर रविंद्र नाथ महतो और मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शिरकत की. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में पूर्व विधायक शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- बंधुआ मजदूर की बेड़ी तोड़ने में लग गए 35 साल, सीएम की पहल पर फुचा को मिली आजाद जिंदगी
पूर्व विधायकों के संगठन ने मुख्यमंत्री-स्पीकर के समक्ष रखी अपनी बात
पूर्व विधायक देवेन्द्र नाथ चम्पिया की अध्यक्षता वाले झारखंड राज्य पूर्व विधायक परिषद के प्रधान महासचिव पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती हैं. परिषद की बैठक के दौरान अध्यक्ष और प्रधान महासचिव के साथ-साथ कई पूर्व विधायकों ने अपनी मांग से सीएम को अवगत कराया. विधायक गृह निर्माण समिति के लिए चिन्हित जमीन को आवास के लिए वर्तमान और पूर्व विधायकों को हस्तातंरित करने की मांग की.
- वर्तमान विधायकों को मिलने वाला वेतन जिस तरह आयकर से मुक्त होता है (आयकर की राशि सरकार वहन करती है) उसी तरह पूर्व विधायकों को भी जो पेंशन मिलता है वह आयकर से मुक्त हो.
- पूर्व विधायकों को मिलने वाला चिकित्सा लाभ अभी सिर्फ पूर्व विधायकों को मिलता है, इसमें परिवार को भी जोड़ा जाए ताकि एक पूर्व विधायक को अपने परिवार के सदस्यों के बीमारी की स्थिति में इलाज की चिंता न सताए.
- पूर्व विधायकों के सुख सुविधा में सरकार वृद्धि करे, अभी डीजल, हवाई /रेल किराया मद में पूर्व विधायकों को 04 लाख रुपये प्रति साल मिलता है, इसे बढ़ाया जाए.
- विधायक गृह निर्माण समिति के लिए वर्ष 2002-03 में ही तत्कालीन विधायकों ने आवास के लिए 80 हजार रुपये देकर बुकिंग कराई थी उन्हें जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराई जाए.
- राज्य में विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन जरूरी है. इसलिए सरकार विधानसभा से इस आशय का प्रस्ताव पारित करा कर केंद्र को भेजे.
क्या कहते हैं पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर
पूर्व मंत्री और राजद नेता राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पूर्व विधायकों का भी राज्य और समाज के विकास में उतनी ही भूमिका है जितना वर्तमान विधायकों का है. इसलिए सरकार को पूर्व विधायकों का भी ख्याल रखना चाहिए. राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ाना जरूरी है और इसके लिए परिसीमन का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कर केंद्र को भेजना चाहिए.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्व विधायकों का अनुभव और मार्गदर्शन राज्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. पूर्व विधायकों की मांगों को पूरा करने का प्रयास सरकार करेगी. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि विधायकों और पूर्व विधायकों को आवासीय भूखण्ड जल्द मिले इसके लिए वह जल्द अपने स्तर पर काम करेंगे.