रांचीः पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर राष्ट्रीय जनता दल के मिलन समारोह में आजसू छोड़ कर राजद का दामन थामेंगे. इससे पहले किशोर ने भाजपा छोड़कर आजसू की सदस्यता ग्रहण की थी. हालांकि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद से ही राधा कृष्ण किशोर आजसू में सक्रिय नहीं थे.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश युवा अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि राधा कृष्ण किशोर गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में आरजेडी प्रदेश कार्यालय में राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे. पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर ने पिछला चुनाव आजसू के टिकट पर लड़ा था. हालांकि वे जीत नहीं पाए थे.
2014 में भाजपा के टिकट पर बने थे विधायक
इससे पहले वर्ष 2014 में राधा कृष्ण किशोर भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. इससे पहले राधाकृष्ण किशोर कांग्रेस में भी रह चुके हैं. पिछले सप्ताह राधा कृष्ण किशोर की आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात हुई थी, तब से स्थानीय सियासी गलियारे में इनके राजद में जाने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा में कथित तौर पर भूख से मौत का मामला, प्रशासन ने जांच में पाया गलत
राजद के प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम आज
किशोर 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसको लेकर प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया है. मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह समेत पार्टी के नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.