रांचीः वर्ष 2016 में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) में सफल अभ्यर्थियों का आमरण अनशन जारी है. इस बीच अभ्यर्थियों की ओर से लगातार अपनी मांगों को लेकर तरह-तरह के आंदोलन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कराने की कोशिश की जा रही है. रविवार को जहां अभ्यर्थियों ने मोरहाबादी मैदान में भिक्षाटन किया. वहीं उनके समर्थन में विधायक बंधु तिर्की सोमवार की सुबह मोरहाबादी मैदान पहुंचे. इस दौरान बंधु तिर्की ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे और उन्हें उनका हक दिलवांएगे.
इसे भी पढ़ें- JMM नेता की हत्या के बाद कांग्रेस ने प्रशासन पर खड़े किए सवाल, CM से कार्रवाई की मांग
विभिन्न राज्यों से पहुंचे सफल जेटेट अभ्यर्थी
तमाम अभ्यर्थी विभिन्न राज्यों से पहुंचकर रांची के मोरहाबादी मैदान में लगातार आमरण अनशन कर रहे हैं. इस दौरान अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी राज्य सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की गई है. इसी कड़ी में विधायक बंधु तिर्की आमरण अनशन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात करने मोरहाबादी मैदान पहुंचे. इस दौरान विधायक बंधु तिर्की ने जेटेट पास अभ्यर्थियों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस दल के सभी विधायकों के साथ इस मामले को लेकर बातचीत की जाएगी. बहाली प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के अनुसार ही होगी. अगर हेमंत सरकार इन जेटेट पास अभ्यर्थियों के साथ अन्याय करेगी तो घटक दल के तमाम विधायक दल के नेता जेटेट पास अभ्यर्थियों के समर्थन पर खड़ी रहेगी.