ETV Bharat / state

पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने किया सरेंडर, रांची सिविल कोर्ट से मिली जमानत

पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक लंबोदर महतो ने रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर कर किया. तीनों को 25-25 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत मिली है.

Former Deputy CM Sudesh Mahto
Former Deputy CM Sudesh Mahto
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 8:41 PM IST

रांची: पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक लंबोदर महतो ने रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया. जिसके बाद तीनों नोताओं को 25-25 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत मिली है. नियमों का उल्लंघन कर रैली करने पर इनके खिलाफ लालपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद राहत के लिए इन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.

इसे भी पढ़ें: देश की सुरक्षा और अखंडता सर्वोपरि, ITBP की अग्रिम चौकी के लिए भूमि अधिग्रहण सही: हाईकोर्ट

दरअसल, पिछले विधानसभा सत्र के दौरान रांची के मोरहाबादी मैदान में आजसू पार्टी के द्वारा आहूत ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाली गई थी. इस कार्यक्रम के तहत वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपना था. मोरहाबादी मैदान के सामने रैली को रोक लिया गया और पार्टी के नेताओं के खिलाफ लालपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो, लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लंबोदर महतो और पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता समेत कुल 6 लोग शामिल थे. इन्होंने राहत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

हाई कोर्ट ने इन सभी अभियुक्तों को अग्रिम जमानत दी थी और निचली अदालत में सरेंडर कर बेल बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया था. जिसे ध्यान में रखते हुए नेताओं ने सरेंडर किया और फिर उन्हें अदालत से जमानत मिली.

रांची: पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक लंबोदर महतो ने रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया. जिसके बाद तीनों नोताओं को 25-25 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत मिली है. नियमों का उल्लंघन कर रैली करने पर इनके खिलाफ लालपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद राहत के लिए इन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.

इसे भी पढ़ें: देश की सुरक्षा और अखंडता सर्वोपरि, ITBP की अग्रिम चौकी के लिए भूमि अधिग्रहण सही: हाईकोर्ट

दरअसल, पिछले विधानसभा सत्र के दौरान रांची के मोरहाबादी मैदान में आजसू पार्टी के द्वारा आहूत ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाली गई थी. इस कार्यक्रम के तहत वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपना था. मोरहाबादी मैदान के सामने रैली को रोक लिया गया और पार्टी के नेताओं के खिलाफ लालपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो, लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लंबोदर महतो और पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता समेत कुल 6 लोग शामिल थे. इन्होंने राहत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

हाई कोर्ट ने इन सभी अभियुक्तों को अग्रिम जमानत दी थी और निचली अदालत में सरेंडर कर बेल बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया था. जिसे ध्यान में रखते हुए नेताओं ने सरेंडर किया और फिर उन्हें अदालत से जमानत मिली.

Last Updated : Mar 5, 2022, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.