ETV Bharat / state

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने थामा आजसू का दामन, कहा- पार्टी के विरुद्ध होने के कारण नहीं मिला टिकट

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बोरियो विधानसभा सीट से विधायक ताला मरांडी ने बीजेपी छोड़ आजसू का दामन थाम लिया है. ताला मरांडी के साथ ही कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने भी आजसू की सदस्यता ग्रहण की है.

Former BJP state president Tala Marandi joined Azsu
ताला मरांडी ने थामा आजसू का दामन
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 10:47 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव दस्तक दे चुका है और इस दस्तक के साथ ही नेताओं का एक दल से दूसर दल में जाने का दौरा लगातार जारी है. बोरियो से विधायक और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी का इस बार बीजेपी ने टिकट काट दिया है. पार्टी के इस कदम से नाराज होकर ताला मरांडी ने बुधवार को आजसू का दामन थाम लिया है. ताला मरांडी के साथ ही कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने भी आजसू की सदस्यता ग्रहण की है.

देखें पूरी खबर


बीजेपी और जेएमएम ने किया छलावा
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में आजसू का दामन थामने के बाद ताला मरांडी ने बीजेपी और जेएमएम दोनों ही दलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्या और झारखंड के हित में पार्टी के विरोध के कारण जहां बीजेपी ने टिकट नहीं दिया वहीं जेएमएम ने भी छलावा किया. उन्होने कहा कि बीजेपी के बाद उन्होंने अपने कदम जेएमएम की ओर बढ़ाए, नई सोच के साथ जेएमएम से जुड़ने की कोशिश की लेकिन उन्होंने छलावा किया. ऐसे में अब बोरियो विधानसभा सीट से आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी नारायण दास ने किया नामांकन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रहे मौजूद


आजसू के प्रति बढ़ा है लोगों का विश्वास
ताला मरांडी के साथ ही कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय के आजसू में शामिल होने पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि 19 साल में पार्टी के प्रति लोगों का झुकाव हुआ है. जनता की भावना आज आजसू से जुड़ी है. ताला मरांडी और कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय के पार्टी में शामिल होने से झारखंड में नई क्रांति का संचार होगा.

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव दस्तक दे चुका है और इस दस्तक के साथ ही नेताओं का एक दल से दूसर दल में जाने का दौरा लगातार जारी है. बोरियो से विधायक और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी का इस बार बीजेपी ने टिकट काट दिया है. पार्टी के इस कदम से नाराज होकर ताला मरांडी ने बुधवार को आजसू का दामन थाम लिया है. ताला मरांडी के साथ ही कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने भी आजसू की सदस्यता ग्रहण की है.

देखें पूरी खबर


बीजेपी और जेएमएम ने किया छलावा
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में आजसू का दामन थामने के बाद ताला मरांडी ने बीजेपी और जेएमएम दोनों ही दलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्या और झारखंड के हित में पार्टी के विरोध के कारण जहां बीजेपी ने टिकट नहीं दिया वहीं जेएमएम ने भी छलावा किया. उन्होने कहा कि बीजेपी के बाद उन्होंने अपने कदम जेएमएम की ओर बढ़ाए, नई सोच के साथ जेएमएम से जुड़ने की कोशिश की लेकिन उन्होंने छलावा किया. ऐसे में अब बोरियो विधानसभा सीट से आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी नारायण दास ने किया नामांकन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रहे मौजूद


आजसू के प्रति बढ़ा है लोगों का विश्वास
ताला मरांडी के साथ ही कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय के आजसू में शामिल होने पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि 19 साल में पार्टी के प्रति लोगों का झुकाव हुआ है. जनता की भावना आज आजसू से जुड़ी है. ताला मरांडी और कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय के पार्टी में शामिल होने से झारखंड में नई क्रांति का संचार होगा.

Intro:रांची

बाइट...ताला मरांडी //पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी

बाइट...सुदेश महतो//केंद्रीय अध्यक्ष,AJSU

ताला ने बदला पाला, आजसू में मिला ताला को चाभी, क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाने की मिली सजा,झारखंडी हित के फैसले का विरोध करने की मिली सजा,जेएमएम ने भी ताला को छला,आजसू को बताया माटी की पार्टी,बोरियो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा,धनबाद विधानसभा सीट से जेवीएम के नेता कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने भी थामा आजसू का दामन।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बोरिय के विधायक ताला मरांडी ने नया ठौर ढूंढ लिया है।ताला मरांडी ने सुदेश महतो की के समक्ष आजसू का दामन थामा। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और जेएमएम दोनों ही दलों पर निशाना साधा।कहा क्षेत्र की समस्या और झारखंडी हित के विरोध के कारण मुझे बीजेपी ने नहीं दिया टिकट।JMM पर हमला बोलते हुए ताला मरांडी ने कहा कि मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ नई सोच के साथ जुड़ना चाहता था,लेकिन वहां भी सिर्फ छलावा है।उन्होंने कहा कि मैं बोरियों विधानसभा से AJSU के टिकट पर चुनाव लड़ूंगा।

Body:
वही ताला मरांडी और कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय के एजेएसयू में शामिल होने पर पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि 19 साल में पार्टी के प्रति लोगों का झुकाव हुआ है।जनता की भावना आज आजसू से जुड़ी है। ताला मरांडी और कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय के पार्टी में शामिल होने से झारखंड में नई क्रांति का संचार होगा धनबाद विधानसभा से झारखंड विकास मोर्चा के नेता कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने आजसू का दामन थामने के बाद कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहा हूं और उम्मीद है कि पार्टी मुझे धनबाद से अपना उम्मीदवार बनाएगी।

Conclusion:जाहिर है बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला को नया ठौर मिल गया है।आजसू में शामिल होने के बाद ताला मरांडी ने चुनावी मैदान में उतरने की बातें कहीं,तो वही कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय भी धनबाद विधानसभा सीट से अपने आप को प्रबल उम्मीदवार मानते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.