रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद चारा घोटाला सजायाफ्ता रवि नंदन कुमार सिन्हा उर्फ रवि कुमार सिन्हा की मौत हो गयी. मृतक रवि नंदन पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पटना चौबे इलाके रहने वाले थे. इस संबंध में जेल प्रशासन ने खेलगांव थाने में यूडी केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: रांची जेल में कैदी ने की आत्महत्या, चोरी के आरोप में गया था जेल
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बुधवार की सुबह जब वार्ड खुलने के बाद सभी बंदियों को जगाया जाने लगा तो इस दौरान सजायाफ्ता रवि नंदन को भी जेल कर्मियों ने जगाया तो वह अचेत अवस्था मे मिले. आनन-फानन में कारा चिकित्सकों को वार्ड में बुलाया गया, जांच के बाद चिकित्सकों ने रवि नंदन को मृत घोषित कर दिया. बुधवार को रवि नंदन सिन्हा के शव का रांची के रिम्स में पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
क्या है केस आरसी 48 ए /96: संयुक्त बिहार के दौरान बहुचर्चित चारा घोटाला हुआ था. तब संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव हुआ करते थे. इस दौरान रांची के डोरंडा कोषागार से 36 करोड़ 59 लाख रुपए की अवैध तरीके से निकासी हुई थी. यह निकासी वर्ष 1990 से 1995 के दौरान हुई थी. इसी साल 28 अगस्त को इस मामले में सुनवाई हुई थी. इसमें 124 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे थे. इसी साल 1 सितंबर को इस मामले में फैसला आया, जिसमें 35 आरोपी रिहा कर दिए गए, जबकि 53 अभियुक्तों को दो से तीन साल की सजा सुनाई गई थी.
रिम्स में हत्याकांड के आरोपी की भी मौत: वहीं रांची के रिम्स में हत्याकांड के एक आरोपी की भी मौत हो गई. रांची के जमशेदपुर स्थित घाघीडीह जेल से 53 वर्षीय हत्या की आरोपी जुलम सिंह को इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती करवाया गया था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई.