रांची: उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी इसे गंभीरता से लें, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके. इसके लिए उपायुक्त ने संबंधित सेल के पदाधिकारी को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर फोकस करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में कोरोना का असर कम होने के बाद बढ़ी आपराधिक घटनाएं, बढ़ते अपराध के चलते लोगों में आक्रोश
उपायुक्त ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए बैरिकेडिंग, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने और डॉक्टरों के विजिट को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने और डॉक्टरों के विजिट की डेली रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया. विशेष कार्य पदाधिकारी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित कई कोषांगों के साथ समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बताया कि जांच के लिए मास टेस्ट ड्राइव चलाया जाएगा.
मास टेस्ट ड्राइव होगा शुरू
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आने वाले दिनों में राजधानी में मास टेस्ट ड्राइव की शुरूआत होगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी शख्स में कोरोना से संबंधित लक्षण पाए जाते हैं, तो वो आवश्यक रूप से अपनी जांच कराएं.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकटः पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए सीएम सोरेन, इन जिलों में सख्ती बरतने के दिए संकेत
रांची वासियों से उपायुक्त की अपील
उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जिला प्रशासन को सहयोग किया जाए. लक्षण पाए जाने पर अपनी जांच कराएं. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए जिला प्रशासन की ओर से कॉल आने पर उन्हें अपनी तकलीफ बताने में सहयोग करें. इसके अलावा अनावश्यक रूप से बाहर जाने के लिए भी मना किया. सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर भी जोर दिया.
निर्देशों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
उपायुक्त ने कहा कि दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले दुकानों, प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसलिए जरूरी है कि सभी बातों को ध्यान में रखकर पालन किया जाए. सेहत है तो जीवन है.