ETV Bharat / state

रांची: FJCCI ने अपर बाजार में चलाया नो मास्क नो एंट्री अभियान, लोगों को किया गया जागरूक

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. इसे देखते ही जिला प्रशासन के ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. कोविड संक्रमण से स्वयं के साथ ही दुकान में कार्यरत कर्मचारियों और ग्राहकों के बचाव के लिए गुरुवार को झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा शहीद चौक से जेजे रोड तक नो मास्क नो एंट्री का अभियान चलाया गया.

fjcci-run-no-mask-no-entry-campaign-in-market-in-ranchi
नो मास्क नो एंट्री अभियान
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 11:02 PM IST

रांची: कोविड संक्रमण से स्वयं के साथ ही दुकान में कार्यरत कर्मचारियों और ग्राहकों के बचाव के लिए गुरुवार को झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा शहीद चौक से जेजे रोड तक नो मास्क नो एंट्री का अभियान चलाया गया. इस दौरान चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, महासचिव राहुल मारू समेत कई कार्यकारिणी सदस्यों ने दुकानों में जाकर वहां नो मास्क नो एंट्री का स्टीकर लगाया और दुकान में जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. दुकान में बिना फेसमास्क के ग्राहकों, आगतुकों का प्रवेश वर्जित रखने की भी अपील की गई.

इसे भी पढे़ं: रिम्स में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां



चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा और उपाध्यक्ष धीरज तनेजा ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस प्रकार हम सभी व्यापारियों ने सामूहिक प्रयास से पिछले वर्ष महामारी को नियंत्रित करने में सफलता पाई थी, इस बार भी इसकी दूसरी लहर को रोकने में सफल होंगे. संक्रमण के प्रसार से निराश कुछ व्यापारियों को उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए सावधानी के साथ व्यापार करने की भी प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि महामारी के प्रसार को देखते हुए हमें सावधान रहना है, हमारे थोड़े से ही प्रयासों से स्थिति सामान्य हो जाएगी.

अभियान में ये थे मौजूद

चैंबर के इस अभियान के दौरान चैंबर अध्यक्ष और महासचिव के अलावा उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, कोषाध्यक्ष परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य वरुण जालान, अमित किशोर, विकास विजयवर्गीय, मुकेश अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, नवजोत अलंग, उप समिति चेयरमैन प्रमोद सारस्वत, अजीत कुमार सहित अन्य सदस्य सम्मिल्लित थे.

रांची: कोविड संक्रमण से स्वयं के साथ ही दुकान में कार्यरत कर्मचारियों और ग्राहकों के बचाव के लिए गुरुवार को झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा शहीद चौक से जेजे रोड तक नो मास्क नो एंट्री का अभियान चलाया गया. इस दौरान चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, महासचिव राहुल मारू समेत कई कार्यकारिणी सदस्यों ने दुकानों में जाकर वहां नो मास्क नो एंट्री का स्टीकर लगाया और दुकान में जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. दुकान में बिना फेसमास्क के ग्राहकों, आगतुकों का प्रवेश वर्जित रखने की भी अपील की गई.

इसे भी पढे़ं: रिम्स में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां



चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा और उपाध्यक्ष धीरज तनेजा ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस प्रकार हम सभी व्यापारियों ने सामूहिक प्रयास से पिछले वर्ष महामारी को नियंत्रित करने में सफलता पाई थी, इस बार भी इसकी दूसरी लहर को रोकने में सफल होंगे. संक्रमण के प्रसार से निराश कुछ व्यापारियों को उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए सावधानी के साथ व्यापार करने की भी प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि महामारी के प्रसार को देखते हुए हमें सावधान रहना है, हमारे थोड़े से ही प्रयासों से स्थिति सामान्य हो जाएगी.

अभियान में ये थे मौजूद

चैंबर के इस अभियान के दौरान चैंबर अध्यक्ष और महासचिव के अलावा उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, कोषाध्यक्ष परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य वरुण जालान, अमित किशोर, विकास विजयवर्गीय, मुकेश अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, नवजोत अलंग, उप समिति चेयरमैन प्रमोद सारस्वत, अजीत कुमार सहित अन्य सदस्य सम्मिल्लित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.