रांचीः फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) की 57वीं वार्षिक आमसभा 25 सितंबर को रांची चैंबर भवन में होगी. इसमें कोविड की स्थितियों की समीक्षा के बाद FJCCI चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया तय की जाएगी. साथ ही चुनाव स्थल का चयन किया जाएगा. इसके बाद सत्र 2021-22 के लिए चुनाव 26 सितंबर को होगा.
ये भी पढ़ें-नेशनल लेवल पर इस मुश्किल घड़ी में बजट अच्छा, आने वाले समय में अर्थव्यवस्था में आएगा बूस्टअप: FJCCI
बता दें कि कोविड की स्थितियों को देखते हुए आमसभा का आयोजन वर्चुअल मोड में करने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर चैंबर भवन में सोमवार को चुनाव कमिटी की बैठक हुई थी. इसमें सोमवार को कई मुद्दों पर सहमति बन गई थी. इस बैठक में चैंबर चुनाव के नामांकन की तिथि भी निर्धारित कर ली गई थी, जिसके तहत चुनाव के लिए नामांकन 10 से 13 सितंबर तक किया जा सकेगा. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है.
कोविड नियमों का कराया जाएगा पालन
चैंबर चुनाव के लिए बनाए गए चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और अंचल किंगर ने संयुक्त रूप से कहा कि संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. उन्होंने सभी सम्बद्ध संस्थाओं और साधारण श्रेणी के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे 22 सितंबर 2021 तक चैंबर कार्यालय से नो-ड्यूज ले लें. किसी भी प्रकार का शुल्क बकाया होने पर ऐसे सदस्य चुनावी प्रक्रिया में सम्मिलित होने से वंचित हो सकते हैं.
विवरणी को करा लें अपडेट
चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और अंचल किंगर ने यह भी कहा कि सभी जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स और सम्बद्ध संस्थाएं अपने सदस्यता प्रतिनिधियों की विवरणी को चैंबर कार्यालय से अपडेट करा लें, ताकि मतदान के दिन अनावश्यक कठिनाइयों से बचा जा सके.