ETV Bharat / state

बिजली की बचत के लिए सोलर एनर्जी पर सरकार का जोर, केंद्र और राज्य एजेंसी के बीच समीक्षा बैठक - REVIEW SOLAR ENERGY IN RANCHI

रांची में सौर ऊर्जा पर जोर देने को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच समीक्षा बैठक हुई.

REVIEW SOLAR ENERGY IN RANCHI
बैठक में संबोधित करते जरेडा निदेशक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2025, 7:44 PM IST

रांची: राज्य में ऊर्जा बचत के लिए इन दिनों सरकार सौर ऊर्जा पर जोर देने में जुटी है. इसी के तहत शुक्रवार 31 जनवरी को केंद्र सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो और झारखंड सरकार के रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानि जरेडा के संयुक्त तत्वावधान में लघु एवं मध्यम उद्योग ऊर्जा बचत विषय पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में छोटे एवं मध्यम उद्योग के प्रतिनिधि, स्टेकहोल्डर एवं ऊर्जा विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में ऊर्जा बचत पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

इस मौके पर झारखंड रिन्यूएवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी जरेडा के निदेशक के के वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा बचत के लिए सौर ऊर्जा से संचालित उद्योग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. जिससे कम दर पर ऋण और अन्य सुविधा मुहैया कराकर बिजली उपकरण तैयार किया जा सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से बिजली की डिमांड है और भविष्य में यह और भी बढ़ेगी, ऐसे में ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर हमें ध्यान रखना होगा.

बैठक में संबोधित करते हुए जरेडा निदेशक (ईटीवी भारत)
ऊर्जा संरक्षित कर सौर ऊर्जा पर जोर

भविष्य में बिजली की मांग को देखते हुए बैठक में ऊर्जा संरक्षित कर सौर ऊर्जा पर जोर देने का निर्णय लिया गया. जरेडा निदेशक के के वर्मा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि एनर्जी कंजप्शन जितना आप बचाते हैं, उतनी यूनिट का अप्रत्यक्ष, प्रत्यक्ष रूप से बिजली के उत्पादन में आप मदद करते हैं. आप अपने घर में बिजली बल्ब का इस्तेमाल करते हैं, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन हर घर में हो गया है. फ्रिज हर घर में हो गया है. इलेक्ट्रिक आयरन आम बात है. ऐसे में इसके निर्माण का जो स्टैंडर्ड है, उसी का इस्तेमाल हो तो बहुत बड़ी बात होगी.

उन्होंने कहा कि फाइव स्टार एक एयर कंडीशनर डेढ़ टन का है. अगर वह फाइव स्टार रेटिंग का है तो वह सिर्फ दो मिनट खपत करेगा. यदि फाइव स्टार एयर कंडीशनर ही उत्पादन हो और इसका मूल्य कम हो तो सभी इसका इस्तेमाल करेंगे और बिजली की खपत में कमी आयेगी. जरेडा निदेशक ने कहा कि झारखंड ऐसा राज्य है, जहां पर हमें महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है. हम ऊर्जा में बचत चाहते हैं तो हमें ऊर्जा दक्षता ब्यूरो इस दिशा में पहल करे. हमारे राज्य के अंतर्गत ऐसे इंडस्ट्रीज को प्रमोट करें जो सोलर पैनल का उत्पादन करते हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड में अब पानी में तैरते सोलर पैनल से बनेगी बिजली, तिलैया डैम को ग्रीन वैली के रूप में किया जा रहा विकसित

सूरज की ऊर्जा से कोयलांचल में जगमगाने लगे घर, हर साल 3.5 करोड़ बचाएगी सीसीएल - Solar energy in Giridih

रक्षा राज्य मंत्री का गांववासियों को दुर्गापूजा का तोहफा, 2000 सोलर लाइट से जगमगाएगा गांव - solar lights installed in Ranchi

रांची: राज्य में ऊर्जा बचत के लिए इन दिनों सरकार सौर ऊर्जा पर जोर देने में जुटी है. इसी के तहत शुक्रवार 31 जनवरी को केंद्र सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो और झारखंड सरकार के रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानि जरेडा के संयुक्त तत्वावधान में लघु एवं मध्यम उद्योग ऊर्जा बचत विषय पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में छोटे एवं मध्यम उद्योग के प्रतिनिधि, स्टेकहोल्डर एवं ऊर्जा विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में ऊर्जा बचत पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

इस मौके पर झारखंड रिन्यूएवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी जरेडा के निदेशक के के वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा बचत के लिए सौर ऊर्जा से संचालित उद्योग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. जिससे कम दर पर ऋण और अन्य सुविधा मुहैया कराकर बिजली उपकरण तैयार किया जा सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से बिजली की डिमांड है और भविष्य में यह और भी बढ़ेगी, ऐसे में ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर हमें ध्यान रखना होगा.

बैठक में संबोधित करते हुए जरेडा निदेशक (ईटीवी भारत)
ऊर्जा संरक्षित कर सौर ऊर्जा पर जोर

भविष्य में बिजली की मांग को देखते हुए बैठक में ऊर्जा संरक्षित कर सौर ऊर्जा पर जोर देने का निर्णय लिया गया. जरेडा निदेशक के के वर्मा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि एनर्जी कंजप्शन जितना आप बचाते हैं, उतनी यूनिट का अप्रत्यक्ष, प्रत्यक्ष रूप से बिजली के उत्पादन में आप मदद करते हैं. आप अपने घर में बिजली बल्ब का इस्तेमाल करते हैं, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन हर घर में हो गया है. फ्रिज हर घर में हो गया है. इलेक्ट्रिक आयरन आम बात है. ऐसे में इसके निर्माण का जो स्टैंडर्ड है, उसी का इस्तेमाल हो तो बहुत बड़ी बात होगी.

उन्होंने कहा कि फाइव स्टार एक एयर कंडीशनर डेढ़ टन का है. अगर वह फाइव स्टार रेटिंग का है तो वह सिर्फ दो मिनट खपत करेगा. यदि फाइव स्टार एयर कंडीशनर ही उत्पादन हो और इसका मूल्य कम हो तो सभी इसका इस्तेमाल करेंगे और बिजली की खपत में कमी आयेगी. जरेडा निदेशक ने कहा कि झारखंड ऐसा राज्य है, जहां पर हमें महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है. हम ऊर्जा में बचत चाहते हैं तो हमें ऊर्जा दक्षता ब्यूरो इस दिशा में पहल करे. हमारे राज्य के अंतर्गत ऐसे इंडस्ट्रीज को प्रमोट करें जो सोलर पैनल का उत्पादन करते हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड में अब पानी में तैरते सोलर पैनल से बनेगी बिजली, तिलैया डैम को ग्रीन वैली के रूप में किया जा रहा विकसित

सूरज की ऊर्जा से कोयलांचल में जगमगाने लगे घर, हर साल 3.5 करोड़ बचाएगी सीसीएल - Solar energy in Giridih

रक्षा राज्य मंत्री का गांववासियों को दुर्गापूजा का तोहफा, 2000 सोलर लाइट से जगमगाएगा गांव - solar lights installed in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.