ETV Bharat / state

यूपी-बिहार के इनामी अपराधी सहित पांच गिरफ्तार, राजधानी में देने वाले थे बड़ी वारदात को अंजाम

रांची पुलिस ने बिहार और यूपी के पांच अपराधियों को हथियारों के साथ धर दबोचा है. उसके पास से तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद किया गया. ये अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ रांची में जमा हुए थे.

यूपी के इनामी अपराधी सहित पांच गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 10:02 PM IST

रांची: राजधानी में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिहार और यूपी के पांच अपराधियों को हथियारों के साथ धर दबोचा है. ये अपराधी रांची में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए रातू इलाके में इकट्ठा हुए थे, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांचों को धर दबोचा. उसके पास से तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर

वारदात को देने वाले थे अंजाम
रांची में यूपी और बिहार के अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जो पुलिस की जांच में अक्सर सामने आते रहा है. एक बार फिर यूपी और बिहार के 5 अपराधी रांची में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से उन्हें वारदात को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा गया. इसे लेकर रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने बताया कि रातू थाना क्षेत्र में 5 अपराधी राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जमा हुए थे.

अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण

मामले की जानकारी मिलते ही रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ झा, रातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन और नगड़ी थाना प्रभारी बंसी साव के साथ एक टीम का गठन कर रातू थाना क्षेत्र के तिलता गांव में अपराधियों के ठिकाने को चारों ओर से घेर लिया और सभी अपराधियों को आत्मसमर्पण करने को कहा. पुलिस को देखकर पांचों अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद किया.

ये भी पढ़ें-BJP से गठबंधन पर अब भी संशय, सुदेश बोले- ऊंचाई पर चले जाने के बाद नीचे की चीजें नहीं आती हैं नजर

कौन-कौन हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में उमाकांत दूबे, बबलू कुमार वर्मा, शशि कुमार, मुकेश ब्रितिया और युद्धिष्ठिर सिंह शामिल है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि मुकेश ब्रितिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 51 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है. अपराधियों के ऊपर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

रांची: राजधानी में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिहार और यूपी के पांच अपराधियों को हथियारों के साथ धर दबोचा है. ये अपराधी रांची में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए रातू इलाके में इकट्ठा हुए थे, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांचों को धर दबोचा. उसके पास से तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर

वारदात को देने वाले थे अंजाम
रांची में यूपी और बिहार के अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जो पुलिस की जांच में अक्सर सामने आते रहा है. एक बार फिर यूपी और बिहार के 5 अपराधी रांची में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से उन्हें वारदात को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा गया. इसे लेकर रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने बताया कि रातू थाना क्षेत्र में 5 अपराधी राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जमा हुए थे.

अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण

मामले की जानकारी मिलते ही रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ झा, रातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन और नगड़ी थाना प्रभारी बंसी साव के साथ एक टीम का गठन कर रातू थाना क्षेत्र के तिलता गांव में अपराधियों के ठिकाने को चारों ओर से घेर लिया और सभी अपराधियों को आत्मसमर्पण करने को कहा. पुलिस को देखकर पांचों अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद किया.

ये भी पढ़ें-BJP से गठबंधन पर अब भी संशय, सुदेश बोले- ऊंचाई पर चले जाने के बाद नीचे की चीजें नहीं आती हैं नजर

कौन-कौन हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में उमाकांत दूबे, बबलू कुमार वर्मा, शशि कुमार, मुकेश ब्रितिया और युद्धिष्ठिर सिंह शामिल है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि मुकेश ब्रितिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 51 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है. अपराधियों के ऊपर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Intro:रांची पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिहार और यूपी के पांच अपराधियों को हथियारों के साथ धर दबोचा है यह अपराधी रांची में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए रातू इलाके में इकट्ठा हुए थे लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांचों को धर दबोचा।

क्या है पूरा मामला
राजधानी रांची में यूपी और बिहार के अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यह पुलिस की जांच में अक्सर सामने आते रहा है। एक बार फिर यूपी और बिहार के 5 अपराधी राजधानी रांची में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। लेकिन रांची पुलिस की सतर्कता की वजह से उन्हें वारदात को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा गया। रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने बताया कि रातू थाना क्षेत्र में 5 अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी। जानकारी यह भी  मिली थी कि अपराधी राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जमा हुए हैं। सूचना यह भी थी कि अपराधियों के पास उम्दा किस्म के हथियार हैं इसलिए छापेमारी के दौरान एहतियात बरतना काफी जरूरी है। मामले की जानकारी मिलते ही रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ जा रातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन और नगड़ी थाना प्रभारी बंसी साव को अपनी टीम के साथ अपराधियों को घेरने भेजा। एसएसपी के निर्देश का पालन करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों रातू थाना क्षेत्र के तिलता गांव में अपराधियों के ठिकाने को घेर लिया। रातू थाना प्रभारी ने सभी अपराधियों को आत्मसमर्पण करने को कहा। पुलिस को देखकर पांचों अपराधियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा ,एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए।

कौन कौन हुए गिरफ्तार

 गिरफ्तार अपराधियों में उमाकांत दूबे, बबलू कुमार वर्मा, शशि कुमार, मुकेश ब्रितिया और युद्धिष्ठिर सिंह शामिल है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि मुकेश ब्रितिया पर उत्तरप्रदेश पुलिस ने 51 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है। अपराधियों के ऊपर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बाइट - ऋषभ झा , रूरल एसपी ,रांचीBody:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.