रांचीः राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में वार्ड नंबर 17 की पार्षद शबाना खातून के पति सह जमीन कारोबारी फिरोज उर्फ रिंकू की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें हिंदपीढ़ी निवासी जमीन कारोबारी मुर्शीद, हैदर, डोरंडा निवासी विक्की, बबलू, मुर्शीद का ड्राइवर सीटन शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार रांची में कार्यरत एक आईपीएस अधिकारी का मुर्शीद के सिर पर हाथ था , पूरे मामले में उस आईपीएस अधिकारी द्वारा मुर्शिद को बचाने की भरसक कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-रांची में पार्षद पति की गोली मारकर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद
सभी से पूछताछ जारीः रिंकू हत्याकांड मामले में पुलिस को रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले सन्नी नाम के युवक की भी तलाश है. जानकारी के मुताबिक पुलिस के गिरफ्त में आया मुर्शीद मूल रूप से पश्चिम बंगाल के आसनसोल का रहने वाला है. पुलिस फिलहाल सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है. रिंकू हत्याकांड का सूत्रधार मुर्शीद ही माना जा रहा है. पुलिस को जानकारी मिली है कि रिंकू ने मुर्शीद के कहने पर बड़ा तालाब के समीप स्थित एक विवादित जमीन पर 45 लाख रुपये इन्वेस्ट किए थे. उस जमीन को मुर्शीद ने किसी बिल्डर को बेचकर पैसे उठा लिए, लेकिन रिंकू को नहीं दिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद रिंकू ने मुर्शीद से पैसे की मांग की. लेकिन वह टालमटोल कर रहा था. चार दिन पहले रिंकू ने मुर्शीद का कालर पकड़कर पैसे नहीं देने पर केस दर्ज कराने की धमकी दी थी.
रिंकू खान हत्याकांड में जमीन कारोबारी मुर्शीद सहित पांच धराए मुर्शीद के घर से निकला था रिंकू ,दस मिनट बाद हो गई हत्यापैसे के विवाद को लेकर ही रिंकू खान मुर्शीद के घर गया था , हत्या की वारदात से पहले शनिवार की शाम रिंकू मुर्शीद के घर जाकर बैठ गया था. कहा था कि आज पैसे लेकर ही जाऊंगा. पैसे मिलने तक यहीं बैठूंगा, उस समय रिंकू के साथ नौशाद भी मौजूद था. इस बीच मुर्शीद ने खुद इफ्तारी कराई और कहा आप घर जाएं, पैसा आज रात तक मिल जाएगा. आरोप है कि जैसे रिंकू वहां से निकलकर घर जा रहे थे, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि इस विवाद पर अभी पुलिस अनुसंधान कर रही है. हालांकि अभी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है.
आईपीएस का करीबी है मुर्शीदः मिली जानकारी के अनुसार संदेह के घेरे में आए मुर्शीद का रांची में कार्यरत एक आईपीएस अधिकारी से बेहद करीबी संबंध है, इससे पहले भी कई मामलों में आरोप के घेरे में आए मुर्शीद को बचाने के लिए उस आईपीएस अधिकारी द्वारा अलग-अलग थानेदारों को डराया धमकाया भी गया था.
मुर्शीद लगातार फोन पर कर रहा था संदेहास्पद बातचीत : जिस समय मुर्शीद के घर रिंकू बैठे थे. इस दौरान मुर्शीद लगातार फोन पर संदेहास्पद बातचीत कर रहा था. वह फोन पर लोकेशन बताने से लेकर रेकी कराने जैसी बातें कर रहा था. इस बात की जानकारी रिंकू के साथ मौजूद नौशाद ने पुलिस अपने बयान में दी है. नौशाद ने पुलिस को बताया है कि जबतक रिंकू वहां बैठे थे, तबतक वह किसी से बातचीत कर जानकारी दे रहा था. निकलने के बाद भी उसने कॉल कर किसी को कुछ बताया था. इस मामले में नौशाद के बयान पर पुलिस ने हत्या की एफआइआर दर्ज कर ली है. हालांकि उसमें किसी को नामजद आरोपित नहीं बनाया गया है.
मुर्शीद को पुलिस ट्रेस कर पुलिस ने पकड़ाः पुलिस सूत्रों के अनुसार मुर्शीद को तकनीकी सेल के जरिये पकड़ा गया. पुलिस ने उसे ट्रैक करते हुए एयरपोर्ट इलाके से दबोचा है, उसके पकड़े जाने के बाद उसके चालक, विक्की, सहित अन्य को दबोचा गया. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
नशा और जाली नोट के कारोबार में आया था मुर्शीद का नामः मुर्शीद का नाम नशा और जाली नोट के कारोबार में नाम आया था. इसे लेकर पुलिस ने कई बार मुर्शीद के घर छापेमारी भी की थी, जबकि पूर्व में वह जाली नोट के कारोबार की वजह से जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद वह जमीन के कारोबार से जुड़ा था, रिंकू के साथ मिलकर भी वह जमीन का कारोबार कर रहा था.
रातू रोड कब्रिस्तान में हुई मिट्टीः पार्षद पति रिंकू के शव को पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की देर रात ही परिजनों को सौंप दिया गया था. इसके बाद रविवार को रातू रोड कब्रिस्तान में शव को सुपर्द ए खाक किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. रिंकू को शनिवार की शाम हिंदपीढ़ी सेकंड स्ट्रीट के हफीज चौक के पास गोली मारी गई. इसके बाद मौके से अपराधी लेक रोड की ओर फरार हो गए. बाइक से आए दो अपराधियों ने निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी गई थी. जब वे मुर्शीद के घर से निकलकर स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे, उनके साथ नौशाद नाम का युवक था, जो स्कूटी चला रहा था.