ETV Bharat / state

झारखंड में पंचायत चुनावः प्रथम चरण का मतदान आज, वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह - प्रथम चरण का मतदान

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहला चरण के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान को लेकर लोग कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. 21 जिलों के 72 प्रखंडों में प्रथम चरण का मतदान होगा.

First phase polling for Panchayat elections in Jharkhand
झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
author img

By

Published : May 14, 2022, 6:44 AM IST

Updated : May 14, 2022, 9:53 AM IST

रांचीः झारखंड में आज से चार चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू हो चुका है. पहले चरण में कुल 21 जिलों के 72 प्रखंडों के कुल 9,819 पदों के लिए के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी में चुनाव नहीं होंगे. चारों चरण के लिए वोटरों की कुल संख्या 1,96,16,504 है. मतदान केंद्रों की कुल संख्या 53,480 है. इनमें संवेदनशील बूथों की कुल संख्या 22,961 है. अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 17,698 है. मतदान दोपहर 3 बजे तक होगा.

राज्य के 21 जिलों में पहले चरण की वोटिंग हो रही है. इसके तहत रांची के अलावा दुमका, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में चुनाव संपन्न संपन्न होंगे.

First phase polling for Panchayat elections in Jharkhand
पहले चरण की वोटिंग

पहले चरण में जिला परिषद सदस्य के 146 पदों में अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के 60, अनारक्षित के 71 पद शामिल है. पहले चरण के चुनाव में महिलाओं के लिए 85 सीट आरक्षित हैं, जो कुल पद का 58.22% है. महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट कोटिवार आरक्षित है.

First phase polling for Panchayat elections in Jharkhand
पहले चरण की वोटिंग

21 जिलों की प्रखंडवार स्थितिः रांची जिला के बुंडू, राहे, सोनाहातू और तमाड़ प्रखंड. दुमका के रामगढ़, गोपीकांदर, काठीकुंड और शिकारीपाड़ा प्रखंड, धनबाद के तोपचांची, टुंडी और पूर्वी टुंडी प्रखंड, बोकारो के गोमिया और पेटरवार प्रखंड. रामगढ़ के दुलमी, चितरपुर और गोला प्रखंड, लोहरदगा के पेशरार और किस्को प्रखंड, गुमला के रायडीह, सिसई और भरनो प्रखंड, सिमडेगा के कुरडेग, केरसई, बोलबा और पाकरटांड़ प्रखंड, पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव, चक्रधरपुर, सोनुआ और गोइलकेरा प्रखंड, सरायकेला-खरसावां के ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह और चांडिल प्रखंड शामिल हैं.

First phase polling for Panchayat elections in Jharkhand
जिलावार स्थिति

इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांधा प्रखंड, गढ़वा के चिनियां, रंका, रमकंडा, भंडरिया और बड़गड़ प्रखंड, पलामू के मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद, पिपरा, हरिहरगंज और उटारी रोड प्रखंड, लातेहार के सरयू, लातेहार और चंदवा प्रखंड, चतरा के प्रतापपुर, कुंदा और चतरा प्रखंड, हजारीबाग के चौपारण, बरही, बरकट्ठा, चलकुशा और पदमा प्रखंड, गिरिडीह के जमुआ, गिरिडीह और गांडेय प्रखंड, देवघर जिला के देवघर, मोहनपुर और देवीपुर प्रखंड, गोड्डा जिला के गोड्डा, पोड़ैयाहाट और सुंदरपहाड़ी प्रखंड, साहिबगंज के बोरियो, पतना और बरहरवा प्रखंड और पाकुड़ जिला के पाकुड़ प्रखंड में प्रथम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे.

First phase polling for Panchayat elections in Jharkhand
जिलावार स्थिति

रांचीः झारखंड में आज से चार चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू हो चुका है. पहले चरण में कुल 21 जिलों के 72 प्रखंडों के कुल 9,819 पदों के लिए के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी में चुनाव नहीं होंगे. चारों चरण के लिए वोटरों की कुल संख्या 1,96,16,504 है. मतदान केंद्रों की कुल संख्या 53,480 है. इनमें संवेदनशील बूथों की कुल संख्या 22,961 है. अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 17,698 है. मतदान दोपहर 3 बजे तक होगा.

राज्य के 21 जिलों में पहले चरण की वोटिंग हो रही है. इसके तहत रांची के अलावा दुमका, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में चुनाव संपन्न संपन्न होंगे.

First phase polling for Panchayat elections in Jharkhand
पहले चरण की वोटिंग

पहले चरण में जिला परिषद सदस्य के 146 पदों में अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के 60, अनारक्षित के 71 पद शामिल है. पहले चरण के चुनाव में महिलाओं के लिए 85 सीट आरक्षित हैं, जो कुल पद का 58.22% है. महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट कोटिवार आरक्षित है.

First phase polling for Panchayat elections in Jharkhand
पहले चरण की वोटिंग

21 जिलों की प्रखंडवार स्थितिः रांची जिला के बुंडू, राहे, सोनाहातू और तमाड़ प्रखंड. दुमका के रामगढ़, गोपीकांदर, काठीकुंड और शिकारीपाड़ा प्रखंड, धनबाद के तोपचांची, टुंडी और पूर्वी टुंडी प्रखंड, बोकारो के गोमिया और पेटरवार प्रखंड. रामगढ़ के दुलमी, चितरपुर और गोला प्रखंड, लोहरदगा के पेशरार और किस्को प्रखंड, गुमला के रायडीह, सिसई और भरनो प्रखंड, सिमडेगा के कुरडेग, केरसई, बोलबा और पाकरटांड़ प्रखंड, पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव, चक्रधरपुर, सोनुआ और गोइलकेरा प्रखंड, सरायकेला-खरसावां के ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह और चांडिल प्रखंड शामिल हैं.

First phase polling for Panchayat elections in Jharkhand
जिलावार स्थिति

इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांधा प्रखंड, गढ़वा के चिनियां, रंका, रमकंडा, भंडरिया और बड़गड़ प्रखंड, पलामू के मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद, पिपरा, हरिहरगंज और उटारी रोड प्रखंड, लातेहार के सरयू, लातेहार और चंदवा प्रखंड, चतरा के प्रतापपुर, कुंदा और चतरा प्रखंड, हजारीबाग के चौपारण, बरही, बरकट्ठा, चलकुशा और पदमा प्रखंड, गिरिडीह के जमुआ, गिरिडीह और गांडेय प्रखंड, देवघर जिला के देवघर, मोहनपुर और देवीपुर प्रखंड, गोड्डा जिला के गोड्डा, पोड़ैयाहाट और सुंदरपहाड़ी प्रखंड, साहिबगंज के बोरियो, पतना और बरहरवा प्रखंड और पाकुड़ जिला के पाकुड़ प्रखंड में प्रथम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे.

First phase polling for Panchayat elections in Jharkhand
जिलावार स्थिति
Last Updated : May 14, 2022, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.