रांची: गुरुवार को राज्य सचिवालय प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के सिटी लेबल एडवाइजरी फोरम की पहली बैठक हुई, जो स्थानीय सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन लिमिटेड के सीईओ शशि रंजन ने एरिया बेस्ट डेवलपमेंट के तहत 656 एकड़ जमीन पर हो रहे ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी के विकास के बारे में बारीकी से जानकारी दी.
बैठक के दौरान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए हर योजना की विस्तृत जानकारी दी गई. स्मार्ट सिटी के सीईओ शशि रंजन ने ग्रीन फील्ड सिटी के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्होंने पुरानी रांची (पैन सिटी) में भी कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के तहत भविष्य में दिए जाने वाली योजनाओं और अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए किए जा रहे पहल की चर्चा की.
इसे भी पढे़ं:- विधानसभा के अंदर लगातार हंगामा को लेकर सरयू राय ने कहा- लोग भूलते जा रहे हैं अपनी मर्यादा
बैठक में सांसद ने सलाह दी की शहर में ऐसी व्यवस्था होने चाहिए कि यदि कोई आपराधिक घटना होती है, तो तुरंत वैसे असामाजिक तत्वों को एक सीमित क्षेत्र के अंदर रोक लिया जाए, इसके लिए बैरियर की व्यवस्था देश के बड़े शहरों में है, वह भी ऑनलाइन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि पूरे शहर में अभी वर्तमान में व्यवस्था संभव नहीं हो सकती तो कम से कम जो नया शहर बना रहे हैं उसमें यह व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं स्थानीय विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि सिटी बस ट्रांसपोर्ट को जल्द से जल्द धरातल पर लाएं और नागरिकों को सुगम ट्रांसपोर्ट सेवा उपलब्ध कराएं.