ETV Bharat / state

झारखंड I.N.D.I.A में शामिल दलों की पहली बैठक, मणिपुर हिंसा सहित कई मुद्दों पर चर्चा

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 2:03 PM IST

झारखंड में इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायन्स (I.N.D.I.A) में शामिल दलों की पहली बैठक हो रही है. रांची में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में इन दलों के बीच मणिपुर हिंसा, लोकसभा चुनाव समेत कई अहम मसलों पर चर्चा की जा रही है.

First meeting of Jharkhand INDIA parties in Ranchi
डिजाइन इमेज
देखें वीडियो

रांची: झारखंड में I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायन्स) में शामिल दलों की पहली बैठक कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में हो रही है. इस बैठक में कांग्रेस के साथ साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (माले) के प्रतिनिधि शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- Mission 2024: कल होगी झारखंड I.N.D.I.A की बैठक! लोकसभा चुनाव 2024 और मणिपुर घटना पर होगी चर्चा

आज की बैठक का महत्व इस मायने में खास है क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ बनी I.N.D.I.A में शामिल दलों की राज्य स्तर पर पहली बैठक हो रही है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में हो रही इस बैठक में कोऑर्डिनेटर की भूमिका कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निभा रहे हैं. कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की बैठक में शामिल हैं.

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश यादव, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार, युवा राजद के प्रदेश सचिव अरशद अंसारी बैठक में शिरकत रहे हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा से पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय और राज्यसभा सांसद विजय हांसदा बैठक में शामिल हैं. जनता दल यूनाइटेड से राज्य सभा सांसद और प्रदेश जदयू अध्यक्ष खीरू महतो और झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार शिरकत कर रहे हैं. सीपीआई से अजय सिंह, सीपीआई माले से जनार्दन सिंह बैठक में शामिल हैं.

इन मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिशः झारखंड इंडिया दलों की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन कर बैठक में लिए गए फैसले की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में I.N.D.I.A में शामिल सभी राजनीतिक दलों की ओर से इस बात पर सहमति बन सकती है कि केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ और जन सरोकार के मुद्दे पर सभी दल I.N.D.I.A के बैनर तले कार्यक्रम किया जाए ताकि राज्य की जनता में एक सकारात्मक मैसेज जाए कि जिस तरह से केंद्रीय स्तर पर NDA के खिलाफ I.N.D.I.A बना है, उसी तरह का मजबूत एकता राज्य में भी है.

देखें वीडियो

रांची: झारखंड में I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायन्स) में शामिल दलों की पहली बैठक कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में हो रही है. इस बैठक में कांग्रेस के साथ साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (माले) के प्रतिनिधि शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- Mission 2024: कल होगी झारखंड I.N.D.I.A की बैठक! लोकसभा चुनाव 2024 और मणिपुर घटना पर होगी चर्चा

आज की बैठक का महत्व इस मायने में खास है क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ बनी I.N.D.I.A में शामिल दलों की राज्य स्तर पर पहली बैठक हो रही है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में हो रही इस बैठक में कोऑर्डिनेटर की भूमिका कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निभा रहे हैं. कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की बैठक में शामिल हैं.

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश यादव, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार, युवा राजद के प्रदेश सचिव अरशद अंसारी बैठक में शिरकत रहे हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा से पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय और राज्यसभा सांसद विजय हांसदा बैठक में शामिल हैं. जनता दल यूनाइटेड से राज्य सभा सांसद और प्रदेश जदयू अध्यक्ष खीरू महतो और झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार शिरकत कर रहे हैं. सीपीआई से अजय सिंह, सीपीआई माले से जनार्दन सिंह बैठक में शामिल हैं.

इन मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिशः झारखंड इंडिया दलों की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन कर बैठक में लिए गए फैसले की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में I.N.D.I.A में शामिल सभी राजनीतिक दलों की ओर से इस बात पर सहमति बन सकती है कि केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ और जन सरोकार के मुद्दे पर सभी दल I.N.D.I.A के बैनर तले कार्यक्रम किया जाए ताकि राज्य की जनता में एक सकारात्मक मैसेज जाए कि जिस तरह से केंद्रीय स्तर पर NDA के खिलाफ I.N.D.I.A बना है, उसी तरह का मजबूत एकता राज्य में भी है.

Last Updated : Jul 30, 2023, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.