रांची: देश के पहले इंश्योरेंस लोक अदालत का झारखंड गवाह बनने जा रहा है. डालसा के निर्देश पर झारखंड में पहली बार इंश्योरेंस लोक अदालत का आयोजन 26 सितंबर को किया जाएगा. इंश्योरेंस लोक अदालत के तहत राज्य के सभी जिला अदालतों में मोटर व्हीकल एक्ट और एमएसीटी के साथ-साथ इंश्योरेंस से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लोकसभा में सांसद संजय सेठ की मांग, रांची-सिल्ली एनएच का जल्द हो निर्माण
2 करोड़ के सेटलमेंट की उम्मीद
रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि झारखंड में पहली बार लग रहे इंश्योरेंस लोक अदालत में इंश्योरेंस से संबंधित वर्षो से लंबित मामलों का निष्पादन किया जाएगा. 26 सितंबर को लगने वाले इस लोक अदालत में लगभग दो करोड़ रुपए के सेटलमेंट की उम्मीद है. वहीं लगभग 50 से ज्यादा मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन करने की कोशिश की जाएगी. लोक अदालत के दौरान पक्षकारों के बीच मध्यस्थता है. मुकदमों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी. लगभग एक दर्जन राष्ट्रीय इंश्योरेंस कंपनियों की इस इंश्योरेंस लोक अदालत में उपस्थिति होगी.
दो बेंचों का होगा गठन
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से इंश्योरेंस लोक अदालत की तैयारी शुरू कर दी गई है. डालसा की ओर से पक्षकारों को नोटिस भेज कर उनके मामलों को सूचीबद्ध होने की जानकारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा लंबित मामलों का निष्पादन हो, इसके लिए दो बेंच का गठन किया गया है.