ETV Bharat / state

झारखंड में पहली बार रेडियल विधि से हुई एंजियोप्लास्टी, 70फीसदी फेल दोनों किडनी का किया गया सफल ऑपरेशन - रांची में 70% फेल हुई दोनों किडनी का किया गया सफल ऑपरेशन कर

रांची के एक प्रसिद्ध निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ वरुण कुमार ने 80 वर्षीय मोहम्मद इनामुल हक की दोनों किडनी का सफल इलाज कर उन्हें नया जीवन दिया है. यह राज्य में पहला ऑपरेशन है जो रेडियल विधि से हुआ है.

झारखंड में पहली बार रेडियल विधि से हुआ एंजियोप्लास्टी, 70% फेल हुई दोनों किडनी का किया गया सफल ऑपरेशन कर
वरुण कुमार
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:31 PM IST

रांचीः राजधानी के एक प्रसिद्ध निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ वरुण कुमार ने मोहम्मद इनामुल हक नाम के मरीज के दोनों किडनी का सफल ऑपरेशन कर उन्हें नया जीवनदान दिया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- चारा घोटाला मामले की सुनवाई तेज, डोरंडा आरसी 47 में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और आरके राणा की हुई गवाही

80 वर्षीय मोहम्मद इनामुल हक की दोनों किडनी ने 70 प्रतिशत काम करना बंद कर दिया था. लेकिन उनकी दोनों किडनियों का डॉक्टर वरुण कुमार ने रेडियल विधि से एंजियोंप्लास्टी कर स्टेंट लगा दिया, जिससे उनकी दोनों किडनियां पहले से बेहतर हो गई. डॉ वरुण ने बताया कि रेडियल एंजियोंप्लास्टी से मरीज को बिना बेहोश किए ही आधे घंटे में ऑपेरशन किया जा सकता है और ऑपरेशन के बाद मरीज आराम से अपना अन्य काम भी कर सकते हैं. वहीं डॉ वरुण कुमार ने बताया कि रेडियल विधि से एंजियोप्लास्टी करने के बाद मरीज की किडनी की फंक्शन में सुधार हुआ और अभी उनकी किडनी लगभग 55 प्रतिशत से ज्यादा काम कर रहा है.

रांचीः राजधानी के एक प्रसिद्ध निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ वरुण कुमार ने मोहम्मद इनामुल हक नाम के मरीज के दोनों किडनी का सफल ऑपरेशन कर उन्हें नया जीवनदान दिया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- चारा घोटाला मामले की सुनवाई तेज, डोरंडा आरसी 47 में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और आरके राणा की हुई गवाही

80 वर्षीय मोहम्मद इनामुल हक की दोनों किडनी ने 70 प्रतिशत काम करना बंद कर दिया था. लेकिन उनकी दोनों किडनियों का डॉक्टर वरुण कुमार ने रेडियल विधि से एंजियोंप्लास्टी कर स्टेंट लगा दिया, जिससे उनकी दोनों किडनियां पहले से बेहतर हो गई. डॉ वरुण ने बताया कि रेडियल एंजियोंप्लास्टी से मरीज को बिना बेहोश किए ही आधे घंटे में ऑपेरशन किया जा सकता है और ऑपरेशन के बाद मरीज आराम से अपना अन्य काम भी कर सकते हैं. वहीं डॉ वरुण कुमार ने बताया कि रेडियल विधि से एंजियोप्लास्टी करने के बाद मरीज की किडनी की फंक्शन में सुधार हुआ और अभी उनकी किडनी लगभग 55 प्रतिशत से ज्यादा काम कर रहा है.

Intro:राजधानी का एक प्रसिद्ध निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ वरुण ने मोहम्मद इनामुल हक नाम के मरीज के दोनों किडनी का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जीवन दान देने का काम किया।

80 वर्षीय मोहम्मद इनामुल हक का दोनों किडनी 70% काम करना बंद कर दिया था। लेकिन उनके दोनों किडनियों का डॉक्टर बरुण कुमार के द्वारा रेडियल विधि से एंजियोंप्लास्टी कर स्टेंट लगा दिया जिससे उनकी दोनों किडनियां पहले से बेहतर हो गई।


Body:आर्किड अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बरुन ने बताया कि रेडियल एंजियोंप्लास्टी से मरीज को बिना बेहोश किए ही रेडियल विधि से आधे घंटे में ऑपेरशन किया जा सकता है और ऑपरेशन के बाद मरीज आराम से अपना अन्य काम भी कर सकते हैं।

वहीं डॉ बरुन कुमार बताते हैं कि रेडियल विधि से एंजियोप्लास्टी करने के बाद मरीज के किडनी की फंक्शन में सुधार हुआ और अभी उनकी किडनी लगभग 55% से ज्यादा काम कर रही है।


Conclusion:वहीं आपको बता दें कि राज्य में पहली बार रेडियल विधि से एंजियोप्लास्टी की गई है एवं झारखंड में पहली बार दोनों किडनियों की एंजियोप्लास्टी भी एक साथ की गई है।

वहीं मोहम्मद इनामुल हक का सफल ऑपरेशन ने राज्य के लोगों के लिए किडनी की समस्या से राहत पाने के लिए रेडियल एंजियोप्लास्टी एक बेहतर विकल्प बन रहा है।

इस मौके पर आर्किड अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ बरुण कुमार,चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव डॉ पीके गुप्ता एवं डॉ संतराज सिंह मौजूद रहे।


बाइट- डॉ बरुन कुमार, कार्डियोलॉजिस्ट।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.