रांचीः राजधानी के एक प्रसिद्ध निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ वरुण कुमार ने मोहम्मद इनामुल हक नाम के मरीज के दोनों किडनी का सफल ऑपरेशन कर उन्हें नया जीवनदान दिया है.
यह भी पढ़ें- चारा घोटाला मामले की सुनवाई तेज, डोरंडा आरसी 47 में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और आरके राणा की हुई गवाही
80 वर्षीय मोहम्मद इनामुल हक की दोनों किडनी ने 70 प्रतिशत काम करना बंद कर दिया था. लेकिन उनकी दोनों किडनियों का डॉक्टर वरुण कुमार ने रेडियल विधि से एंजियोंप्लास्टी कर स्टेंट लगा दिया, जिससे उनकी दोनों किडनियां पहले से बेहतर हो गई. डॉ वरुण ने बताया कि रेडियल एंजियोंप्लास्टी से मरीज को बिना बेहोश किए ही आधे घंटे में ऑपेरशन किया जा सकता है और ऑपरेशन के बाद मरीज आराम से अपना अन्य काम भी कर सकते हैं. वहीं डॉ वरुण कुमार ने बताया कि रेडियल विधि से एंजियोप्लास्टी करने के बाद मरीज की किडनी की फंक्शन में सुधार हुआ और अभी उनकी किडनी लगभग 55 प्रतिशत से ज्यादा काम कर रहा है.