रांची: राजधानी के नगड़ी स्थित सीआरपीएफ कैंप के समीप कुदलोंग पंचायत के उप-मुखिया राम मुंडा को अज्ञात अपरधियों ने गोली मार दी. बुधवार की देर रात राम मुंडा स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव से धुर्वा जेपी मार्केट जा रहे थे. इसी दौरान कुटे स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधीयों ने उप-मुखिया पर गोली चलाई और फरार हो गए.
मेडिका में चल रहा इलाज
एक परिचित युवक ने राम मुंडा को अपनी बाइक से बैठाकर घर पहुंचा दिया, जिसके बाद उन्हे एचईसी अस्पताल ले जाया गया. बेहतर इलाज के लिए उप-मुखिया को वहां से मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने पीठ से गोली निकाल दी है.
नहीं है किसी से दुश्मनी
मौके पर नगड़ी थाना पुलिस पहुंचकर घटनास्थल पर छानबीन की. हालांकि पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस को दिए बयान में राम मुंडा ने बताया है कि वे सामाजिक आदमी हैं. उपमुखिया होने के साथ-साथ, वह एक एक स्कूल भी चलाते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, हाल में किसी से कोई झगड़ा भी नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस असमंजस में पड़ी है और हालांकि मामले की छानबीन में जुट गई है.