रांचीः तुपुदाना इलाके में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की वारदात को आजम दिया गया है. इस गोलीबारी में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को धर दबोचा है.
बाल बाल बचे लोगः मिली जानकारी के अनुसार कालू नामक एक व्यक्ति का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मामले को लेकर कई दिनों से तनातनी चल रही थी. इसी बीच दूसरे पक्ष के द्वारा अचानक कालू के घर पर पहुंचकर फायरिंग की गई. इस वारदात में हालांकि किसी को गोली नहीं लगी.
पुलिस ने पांच को दबोचाः गोलीबारी की सूचना पुलिस को तुरंत मिल गई. जिसके बाद तुपुदाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिस समय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची उस समय हमलावर मौके पर ही मौजूद थे. पुलिस को देखकर सभी भागने लगे लेकिन पुलिस की टीम ने गोलीबारी करने वाले पांच लोगों को खदेड़ कर दबोच लिया. जांच के दौरान पुलिस ने मौके से खोके भी बरामद किए हैं.
सन्नी सिंह नाम के युवक से विवादः पुलिस की दबिश में यह बात सामने आई है कि कालू और सन्नी सिंह नाम के एक व्यक्ति के बीच तुपुदाना स्थित एक बड़े जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. सन्नी सिंह ने कालू को धमकी दी थी कि वह विवादित जमीन से हट जाए लेकिन कालू ने जमीन को अपना बताते हुए सन्नी को ही जमीन से बाहर रहने की हिदायत दी थी. इसी बात को लेकर सन्नी सिंह के द्वारा कालू के घर पर फायरिंग की गई.
ये भी पढ़ेंः
धनबाद में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच हुई चाकूबाजी, एक घायल, गंभीर हालत में दुर्गापुर रेफर
दुमका में जमीन विवाद में लोहे के हथियार से वार कर पड़ोसी की हत्या, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
चतरा में जमीन विवाद में हत्या, भतीजे ने हंसुआ से काट डाला चाचा का गला