रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित सूर्या टेंट हाउस के मालिक सूर्य नारायण प्रसाद गुप्ता के आवास में फायरिंग की गयी. यहां तीन राउंड गोलीबारी की गई है. गोली खिड़की से होते हुए सामने दीवाल पर लगी है.
जिस कमरे में गोली चली उसमें उनके छोटे बेटे शुभम कुमार गुप्ता सोये हुए थे. इस गोलीबारी में शुभम गुप्ता बाल-बाल बचे. गोली गेट के बाहर से चली थी.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर 3 खोखा बरामद किए. घटना बीती रात 11.45 पर हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूर्या टेंट हाउस से पीएलएफआई के दिनेश गोप के नाम पर लेवी मांगी गई है.
यह भी पढ़ेंः नाबालिग छात्रा की मौत मामला ने लिया नया मोड़, ढाई महीने बाद पुलिस ने शव को कब्र से निकाला
देर रात फायरिंग होने से पूरा परिवार दहशत में है. धुर्वा थाना के जेपी मार्केट आदर्श नगर स्थित सूर्या व बालाजी टेंट हाउस एवं अन्य व्यवसायियों से पिछले कुछ दिनों से लगातार पीएलएफआई के नाम पर लेवी मांगी जा रही है. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर वर्चुअल फोन एवं मैसेज भेज कर करोड़ों रुपये की मांग की जा रही है.