रांची: योग गुरु राफिया नाज के घर रात में फायरिंग हुई है. सीसीटीवी में अपराधी की तस्वीर कैद हुई है. घटना करीब रात 11 बजे की है. इस घटना के बाद से राफिया नाज का पूरा परिवार दहशत में है.
बता दें कि राफिया नाज योग गुरु हैं, जिसके कारण आए दिन वो चरमपंथियों के निशाने पर रही हैं. इसको लेकर उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की भी मांग की थी, जिस पर उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है.
ट्वीट कर दी जानकारी
इस मामले को लेकर राफिया नाज ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने इस ट्वीट में पीएमओ इंडिया, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री रघुवर दास को टैग करते हुए लिखा है कि 'मेरा गुनाह क्या है? मेरे घर के पास अभी दो बार फायरिंग हुई है, पर सिक्योरिटी मुहैया होते हुए मौजुद नहीं, सीसीटीवी में घटना रिकॉर्ड, पुलिस की कृपा जो मौके पर पहुंची और मुआइना कर गई.'