रांची: शहर के बहु बाजार स्थित रिलाएंस फ्रेश स्थित मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के चौथे तल्ले के निर्माणाधीन एरिया के सेंट्रिंग में आग लगने से भगदड़ मच गई. मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के चौथे माले पर छत की ढलाई कर बांस और पटरा एक जगह इकट्ठा कर रखा हुआ था, उसी में अचानक आग लग गई.
वहीं, दूर से आग की लपटें विकराल दिखाई दे रही थी, इस वजह से आस-पास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई. मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के पहले तल्ले पर रिलाएंस फ्रेश, दूसरे पर कई दुकानें है, जबकि तीसरे तल्ले पर इंडियन बैंक का बहु बाजार शाखा है. आग लगने की वजह से लोग दुकानों से निकल कर बाहर आ गए. बैंक वालों को भी मामले की जानकारी दी गई है.
ये भी देखें- ढुल्लू को कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, यौन शोषण मामले में जमानत नहीं
आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया
इसी बीच चुटिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों की भीड़ को वहां से हटाया. देखते ही देखते दमकल की दो वाहन मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत में ही आग पर काबू पा लिया गया. चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि बिल्डिंग के ओपन स्पेस में रखें सेंटरिंग आइटम जो पूरी तरह से लकड़ी का होता है, उसमें आग लगी थी इसलिए इसे तुरंत बुझा लिया गया.
जिस एरिया में आग लगा था, वहां किसी भी तरह का कोई दुकान नहीं थी, इसलिए किसी को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. आसपास के लोगों ने बताया कि जिस एरिया में निर्माण कार्य चल रहा है, वहां कुछ लोग आकर सिगरेट पिया करते हैं माना जा रहा है उसी वजह से आग लगी है.