धनबाद: बैंक मोड़ थाना इलाके में टेलिफोन एक्सचेंज रोड पर हाजरा क्लीनिक एंड हॉस्पिटल मौजूद है. हाजरा क्लीनिक में भीषण आग लगने की घटना घटी है. इस अगलगी की घटना में डॉक्टर दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची और काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
ये भी पढ़ें: चतरा सदर अस्पताल के लेबर रूम में लगी आग, लाखों रुपये की दवाइयां और उपकरण जलकर नष्ट
जानकारी के अनुसार, हाजरा अस्पताल में ही डॉक्टर विकास हाजरा और प्रेमा हजारा का निवास स्थान भी है. अस्पताल में ही दोनों रहते थे. अस्पताल और दोनों के रहने के स्थान के बीच एक कॉरिडोर बना हुआ है. यह कॉरिडोर अस्पताल से उनके रहने के स्थान तक आने जाने के लिए है. इस कॉरिडोर से दोनों अस्पताल आते जाते थे. इसी कॉरिडोर में आग लगी है. आग लगने के कारण काफी धुंआ उठने लगा और पूरा कॉरिडोर धुंए से भर गया. धुंआ विकास हजारा और प्रेमा हजारा के आवास तक भी पहुंच गया. बताया जा रहा है कि कॉरिडोर और उनका आवास पूरी तरह से धुंए भर गया और दम घुटने से डॉक्टर दंपति की मौत हो गई.
कहा जा रहा है कि कॉरिडोर से अस्पताल में प्रवेश करने वाला रास्ता बंद था. उस जगह पर दरवाजा लगा हुआ था. अचानक जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद मालूम चला कि अस्पताल के दूसरे तल्ले में आग लगी है. अस्पताल कर्मी ने बताया कि स्टोर में आग लगने के कारण ही आग चारों ओर फैल गई. इसके बाद अस्पताल में स्थित उनके आवास पर दूसरे संबंधी के अलावा उनकी मेड और कर्मी भी मौजूद थे, जिनकी इस आग से मौत हुई है, सभी की मौत दम घुटने से हुई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. दमकल की 8 गाड़ियों ने आग बुझाने में लगाया गया. राहत वाली बात ये है कि अस्पताल के सभी मरीज सुरक्षित हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है. हाजरी दंपति को जानने वाले और उनके संबंधी अस्पताल पहुंच रहे हैं.