रांचीः कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के आर ए सी एग्रोनॉमी में आग लग गई. आग लगने के कारण यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी गई. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया.
शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग
आग लगने के खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग एग्रोनोमी डिपार्टमेंट में विभागाध्यक्ष के चैंबर में लगी थी. आग की वजह से चैंबर में रखे फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइल जलकर खाक हो गए. विभागाध्यक्ष के चैंबर में लगी आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- रांचीः निजी स्कूल फीस की माफी पर बीजेपी ने लिया सरकार को आड़े हाथों, कहा- CM करें हस्तक्षेप
ज्यादातर फाइल्स रिसर्च की बताई जा रही है. जो विभाग के लिए काफी महत्वपूर्ण थे. विभाग के लोगों का कहना है कि जो पुरानी रिसर्च की फाइलें हैं उनका दोबारा मिलना अब संभव नहीं है.